Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. छत्‍तीसगढ़ में भी सस्‍ता होगा पेट्रोल-डीजल, राज्‍य सरकार ने लिया वैट घटाने का फैसला

छत्‍तीसगढ़ में भी सस्‍ता होगा पेट्रोल-डीजल, राज्‍य सरकार ने लिया वैट घटाने का फैसला

कांग्रेस शासित पंजाब में पेट्रोल कीमतों में सबसे अधिक कटौती हुई है। राज्य सरकार द्वारा स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) को घटाने के बाद पंजाब पेट्रोल कीमतों में सबसे अधिक कटौती वाला राज्य बन गया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 22, 2021 15:47 IST
Chhattisgarh cuts Vat on petrol and diesel - India TV Paisa
Photo:PIXABAY

Chhattisgarh cuts Vat on petrol and diesel

रायपुर। तमाम राज्‍यों के बाद अब छत्‍तीसगढ़ सरकार ने भी राज्‍य में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाकर उपभोक्‍ताओं को राहत देने की घोषणा की है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की अध्‍यक्षता में सोमवार को हुई राज्‍य मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल पर मूल्‍य वर्धित कर (वैट) 2 प्रतिशत और पेट्रोल पर 1 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया गया। इस फैसले से सरकार को करीब एक हजार करोड़ रुपए का नुक़सान होगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी राहत देते हुए कैबिनेट की बैठक के दौरान पेट्रोल पर वैट में एक फीसदी और डीजल में दो फीसदी की कमी करने का फैसला किया गया है। ट्वीट में बताया गया है कि पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी होने से राज्य सरकार लगभग 1000 करोड़ रुपये का घाटा वहन करेगी।

पंजाब में पेट्रोल कीमतों में सर्वाधिक कटौती

कांग्रेस शासित पंजाब में पेट्रोल कीमतों में सबसे अधिक कटौती हुई है। राज्य सरकार द्वारा स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) को घटाने के बाद पंजाब पेट्रोल कीमतों में सबसे अधिक कटौती वाला राज्य बन गया है। वहीं संघ शासित प्रदेश लद्दाख में डीजल मूल्य में सर्वाधिक कटौती हुई है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद 25 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों ने वाहन ईंधन पर वैट घटाया है। इससे उपभोक्ताओं को रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच चुकी पेट्रोल, डीजल की ऊंची कीमतों से कुछ राहत मिली है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए गए मूल्य कटौती के ब्योरे के अनुसार, उत्पाद शुल्क और वैट कटौती के बाद पेट्रोल का दाम 16. 02 रुपये प्रति लीटर घट गया है। वहीं डीजल कीमतों में 19. 61 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। पंजाब में पेट्रोल का दाम सबसे अधिक 16. 02 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है। लद्दाख में पेट्रोल 13. 43 रुपये प्रति लीटर और कर्नाटक में 13. 35 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब में पेट्रोल पर वैट 11. 27 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश में इसमें 6. 96 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है। उत्तर प्रदेश में भी अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। गुजरात में पेट्रोल पर वैट 6. 82 रुपये प्रति लीटर घटाया गया है। वहीं ओडिशा ने बिक्रीकर में 4. 55 रुपये प्रति लीटर और बिहार ने 3. 21 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

लद्दाख में डीजल कीमतों में सबसे अधिक कमी आई है। लद्दाख में डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क की कटौती के अलावा वैट में भी 9. 52 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। कर्नाटक ने डीजल पर वैट 9. 30 रुपये तथा पुडुचेरी ने 9. 02 रुपये प्रति लीटर घटाया है। पंजाब ने डीजल पर वैट 6. 77 रुपये कम किया है जबकि उत्तर प्रदेश ने इसमें 2. 04 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। उत्तराखंड ने डीजल पर वैट 2. 04 रुपये और हरियाणा ने भी 2. 04 रुपये प्रति लीटर घटाया है। बिहार ने डीजल पर वैट 3. 91 रुपये और ओडिशा ने 5. 69 रुपये प्रति लीटर घटाया है। मध्य प्रदेश ने डीजल पर कर में 6. 96 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

जिन राज्यों/संघ शासित प्रदेशों ने वाहन ईंधन पर वैट में कटौती की है उनमें लद्दाख, कर्नाटक, पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, दमन एवं दीव, दादर एवं नगर हवेली, चंडीगढ़, असम, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, गुजरात, नगालैंड, पंजाब गोवा, मेघालय, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, अंडमान एवं निकोबार, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा शामिल हैं। वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों के शासन वाले महाराष्ट्र, झारखंड और तमिलनाडु ने अभी वाहन ईंधन पर वैट में कटौती नहीं की है। इसके अलावा आप शासित दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस शासित प. बंगाल, वामदल शासित केरल, टीआरएस शासित तेलंगाना तथा वाईएसआर कांग्रेस शासित आंध्र प्रदेश ने भी अभी वैट में कटौती नहीं की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement