Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फोर्ब्स एशिया की दानवीरों की लिस्ट में पांच भारतीय शामिल, शिक्षा से लेकर स्वास्थ क्षेत्र में कर रहे हैं योगदान

फोर्ब्स एशिया की दानवीरों की लिस्ट में पांच भारतीय शामिल, शिक्षा से लेकर स्वास्थ क्षेत्र में कर रहे हैं योगदान

फोर्ब्स एशिया की दानवीरों की लिस्ट में पांच भारतीयों को भी जगह मिली है। इस लिस्ट में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 13 देशों के लोगों को शामिल किया गया है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: July 12, 2016 17:58 IST
Asia’s Heroes: फोर्ब्स एशिया की दानवीरों की लिस्ट में पांच भारतीय शामिल, शिक्षा से लेकर स्वास्थ क्षेत्र में कर रहे हैं योगदान- India TV Paisa
Asia’s Heroes: फोर्ब्स एशिया की दानवीरों की लिस्ट में पांच भारतीय शामिल, शिक्षा से लेकर स्वास्थ क्षेत्र में कर रहे हैं योगदान

नई दिल्ली। पत्रिका फोर्ब्स एशिया की दानवीरों की सालाना लिस्ट में पांच भारतीयों को भी जगह मिली है। इस लिस्ट में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 13 देशों की सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही 40 हस्तियों को शामिल किया गया है। इसमें भारत से संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक विनीत व अनुपमा नायर, सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पुनावाला, बेन इंडिया के सीईओ अमित चंद्रा व उनकी पत्नी अर्चना चंद्रा शामिल है।

किताब बांटने से लेकर स्वास्थ क्षेत्र में कर रहे हैं काम

संपर्क फाउंडेशन 10 करोड़ डॉलर के फंड पर काम कर रहा है जो कि पूरी तरह से नायर परिवार ने ही लगाया है। यह संगठन छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड में 50,000 सरकारी स्कूलों में 30 लाख विद्यार्थियों को शिशु अनुकूल शिक्षण अनुदान वाली किट पेश कर रहा है। वहीं सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पुनावाला ने कचरा ढोने वाले 50 ट्रकों व 70 लोगों की टीम के साथ पुणे शहर को साफ सुधरा बनाने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर का प्रावधान किया। इस लिस्ट में बैन इंडिया के सीईओ अमित चंद्रा व उनकी पत्नी तथा जय वकील फाउंडेशन की सीईओ अर्चना चंद्रा भी शामिल है। यह दंपत्ति हर साल अपनी आय का 75 फीसदी हिस्सा स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़े मुद्दों के लिए दान देता है।

ये हैं सबसे ज्यादा कमाने वाले 100 सेलेब्स

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार विश्व के ऐसे सिलेब्रिटी में शामिल हैं, जिन्होंने साल 2016 में सर्वाधिक कमाई की। फोर्ब्स की इस सूची में शीर्ष पर अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट हैं जिनकी कमाई 17 करोड़ डॉलर रही। शाहरुख खान तीन करोड़ 30 लाख डॉलर की कमाई के साथ इस सूची में 86वें स्थान पर हैं जबकि अक्षय कुमार तीन करोड़ 15 लाख डॉलर की कमाई के साथ 94वें स्थान पर रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement