Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिर्फ 19 रुपये में घी और 1 रुपये में बादाम, यहां मिल रहा है राशन के सामान पर शानदार डिस्काउंट

सिर्फ 19 रुपये में घी और 1 रुपये में बादाम, यहां मिल रहा है राशन के सामान पर शानदार डिस्काउंट

कमर तोड़ महंगाई से हर कोई परेशान है। पेट्रोल डीजल लगातार महंगा हो रहा है। इसके पीछे—पीछे आम जरूरत के सभी सामान भी महंगे हो रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 27, 2021 14:28 IST
सिर्फ 19 रुपये में घी और...- India TV Paisa
Photo:ROYALSHELL.COM

सिर्फ 19 रुपये में घी और 1 रुपये में बादाम, यहां मिल रहा है राशन के सामान पर शानदार डिस्काउंट 

कमर तोड़ महंगाई से हर कोई परेशान है। पेट्रोल डीजल लगातार महंगा हो रहा है। इसके पीछे-पीछे आम जरूरत के सभी सामान भी महंगे हो रहे हैं। इस महंगाई की मुश्किल में भी आप सस्ते में राशन का सामान खरीद सकते हैं। यह मौका मिल रहा है देश की प्रमुख ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर। यहां पर आश्चर्यजनक कीमतों पर राशन का सामान मिल रहा है। 

फ्लिपकार्ट पर मिल रहे आफर की बात करें तो यदि आप आज शनिवार 27 फरवरी को राशन खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर ग्रोसरी आइटम बेहद ही सस्ती दर पर मिल रहे हैं। यहां पर कई प्रोडक्ट 1 रुपये और 19 रुपये में भी मिल रही है। ये सभी प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट के ‘Grocery’ सेक्शन पर मिल रहे हैं। 

इंडिया टीवी पैसा की टीम ने फ्लिपकार्ट पर मिल रहे आफर की पड़ताल की तो यहां वास्तव में कई प्रोडक्ट 1 रुपये में तो कुछ 19 रुपये में मिले। यहां 1 रुपये और 19 रुपये में सूजी, काबुली चने, देसी घी, चीनी जैसे सामान भी उपलब्ध कराए जाते हैं। आइए जानते कौन से सामान को किस डील पर घर लाया जा सकता है।

1 रुपये और 19 रुपये में क्या क्या है?

अगर सबसे पहले बात करें 1 रुपये में मिलने वाले प्रोडक्ट की तो ग्राहकों को इसमें 75 ग्राम के प्रियागोल्ड इटैलियानो बिस्किट, 1 किलो का पिल्सबरी चक्की फ्रेश आटा और 1 रुपये में फार्मली प्रीमियम कैलिफोर्निया बादाम भी खरीदा जा सकता है। वहीं आज की 19 रुपये वाली डील में ग्राहकों को 100ml का आनंदा घी, राजधानी चक्की फ्रेश आटा, और 75g का क्वालिटी चॉको फ्लेक्स को भी 19 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट होम लेमन डिशवॉश बार को भी 19 रुपये में घर लाया जा सकता है।

बैंक के ऑफर भी 

इसके अलावा बैंक ऑफर के तहत भी ग्रोसरी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। दी गई जानकारी के मुताबिक RBL बैंक के ज़रिए 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट, फेडरल बैंक के ज़रिए 10% का डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के तहत 5% का फ्लैट अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement