Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. petrol, diesel prices: LPG हुई महंगी लेकिन पेट्रोल-डीजल ने दी राहत, तुरंत फुल करवा लीजिए कार की टंकी

petrol, diesel prices: LPG हुई महंगी लेकिन पेट्रोल-डीजल ने दी राहत, तुरंत फुल करवा लीजिए कार की टंकी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों की महंगा से परेशान लोगों को लगातार दूसरे दिन राहत मिली है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 02, 2021 8:15 IST
पेट्रोल डीजल की...- India TV Paisa

पेट्रोल डीजल की महंगाई से आम लोगों को राहत, तुरंत फुल करवा लीजिए कार की टंकी 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों की महंगा से परेशान लोगों को लगातार दूसरे दिन राहत मिली है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन सहित दूसरी कंपनियों ने ईंधन के दाम स्थिर रखने का फैसला लिया जिसकी वजह से गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol and diesel prices) स्थिर रही। इस प्रकार आज भी तेल मंगलवार को तय हुई कीमतों पर ही मिलेगा। आज तय हुई कीमतों के मु​ताबिक गुरुवार को राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये और डीजल की कीमत 89.91 रुपये प्रति लीटर है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल की कीमतों में 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। 

बता दें कि बीते महीने विधानसभा चुनाव के न​तीजों की घोषणा के बाद 4 मई से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आ रही है। हर दिन रुक-रुक कर हो रहे इजाफे की वजह से जैसलमेर, गंगानगर, हैदराबाद, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोगा, मुंबई, रत्‍नागिरी, औरंगाबाद, पटना और लेह जैसे देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के भी पार निकल गई हैं। 

29 जून 2021 को पेट्रोल-डीजल के भाव पर गौर करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.81 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.90 रुपये और डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 99.80 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर,कोलकाता में पेट्रोल 98.64 रुपये और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। देश के राज्यों की राजधानी पर गौर करें तो जयपुर में पेट्रोल 105.54 रुपये और डीजल 98.29 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 95.97 रुपये और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 100.81 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

60 दिन में पेट्रोल हुआ 8.41 रुपये प्रति लीटर महंगा

आपको इस बात का एहसास भी नहीं होगा कि पिछले दो महीने में कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर होने के बीच आपका ईंधन बिल गुपचुप तरीके से लगभग 10 प्रतिशत बढ़ गया है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 1 मई, 2021 को पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब बढ़कर 98.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले 60 दिनों में पेट्रोल की कीमत 8.41 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 8.45 रुपये प्रति लीटर बढ़कर दिल्ली में 89.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है।  हालांकि, तेल कंपनियों ने बुधवार को उपभोक्ताओं को राहत दी और ईंधन की कीमतों को अपरिवर्तित रखते हुए, कीमतों में ठहराव आया है। मई और जून के बीच 61 दिनों में से 32 दिनों में खुदरा दरों को संशोधित किया गया।

श्रीगंगानगर में कीमतें 110 रुपये के करीब

धन की कीमतें पहले से ही हर रोज नई ऊंचाई को छू रही हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत सबसे महंगी है, जहां यह अब 109.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यहां तक कि शहर में डीजल की कीमत 102.12 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल के दाम पहली बार 100 रुपये के पार चले गए, वहीं मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। बुधवार को भी यह इसी स्तर पर बना रहा। शहर में डीजल की कीमतें भी बढ़कर 96.72 रुपये प्रति लीटर हो गईं, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement