Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एसोचैम और EY के सर्वेक्षण में हुआ खुलासा, GST लागू करने से कारोबार में आई अस्थाई मंदी

एसोचैम और EY के सर्वेक्षण में हुआ खुलासा, GST लागू करने से कारोबार में आई अस्थाई मंदी

एसोचैम-EY सर्वे के अनुसार, इस साल जुलाई में GST लागू करने से कारोबार में अस्थाई मंदी आई है। हालांकि, सरकार ने व्यापार में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: November 12, 2017 17:26 IST
एसोचैम और EY के सर्वेक्षण में हुआ खुलासा, GST लागू करने से कारोबार में आई अस्थाई मंदी- India TV Paisa
एसोचैम और EY के सर्वेक्षण में हुआ खुलासा, GST लागू करने से कारोबार में आई अस्थाई मंदी

नई दिल्लीइस साल जुलाई में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू करने से कारोबार में अस्थाई मंदी आई है। हालांकि, सरकार ने इस पर विचार किया है और व्यापार में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। एसोचैम-EY के संयुक्त अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। एसोचैम और EY द्वारा संयुक्त रूप से किए गए अध्ययन ‘चिंतन, परिवर्तन, कार्यान्वयन : भारत में निवेश’ शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘लेकिन एक आम सहमति यह है कि भारत आने वाले समय में सतत विकास के पथ पर अग्रसर है।’

इसमें कहा गया कि GST लागू होने के बाद राज्यों के बीच के कई जांच बैरियर हट गए हैं और केंद्रीय बिक्री कर (CST) की लागत नहीं लगती, राज्यों के बीच माल की आवाजाही आसान हुई है।
इस अध्ययन में यह भी कहा गया कि GST ने देश में कारोबार के सभी पहलुओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, जिसमें आपूर्ति श्रृंखला और वितरण निर्णयों, माल सूची लागत और नकदी का प्रवाह, कीमत निर्धारण नीति, लेखा और लेनदेन प्रबंधन शामिल है।
इसमें आगे कहा गया कि GST, जीएसटी-पूर्व शासन के तहत तय किए गए अनुबंधों की कीमतों पर असर डालेगा और GST-शासन के तहत उन अनुबंधों पर आंशिक या पूरी तरह क्रियान्वयन होने का प्रस्ताव है।
इसमें कहा गया है कि – साथ ही, GST के लागू होने से कर के कम लागत के कारण समग्र प्रक्रिया में कमी आनी चाहिए। एसोचैम-EY रिपोर्ट में सलाह दी गई है कि केंद्र और राज्य सरकारों को निवेश की संभावनाओं को और मजबूत करने के लिए निवेशकों के अनुकूल नीतियां बनानी चाहिए।
इसमें कहा गया है कि सरकार लगातार देश में कारोबार का वातावरण सुधारने पर ध्यान दे रही है। लेकिन निवेश को आकर्षित करने के लिए इसमें महत्वपूर्ण सुधार की जरूरत है। इसमें कहा गया कि निवेशकों को जटिल कानूनी ढांचे से परेशानी होती है, इसलिए सरकार को न्यायिक सुधार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : किसी काम के नहीं रहेंगे आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड, ATM मशीन भी हो जाएगी बेकार: नीति आयोग

यह भी पढ़ें : देश में 24 घंटे बिजली के लिए वितरण कंपनियों के लिए सख्त नियम और जुर्माने की व्यवस्था का सुझाव

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement