नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प तेजी से रिकवरी की दिशा में आगे बढ़ रही है। जुलाई के सेल्स नतीजे में इसके संकेत मिले हैं। कंपनी ने जुलाई के महीने में 5 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री की। कंपनी के मुताबिक महीने के दौरान मोटरसाइकिल और स्कूटर की कुल बिक्री 514509 यूनिट रही है। पिछले साल के मुकाबले इसमें सिर्फ 3.9 फीसदी की गिरावट है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 535810 यूनिट बेचे थे। कंपनी के मुताबिक लॉकडाउन, कारोबारी प्रतिबंधों औऱ कोरोना संकट के बीच पिछले साल की बिक्री के स्तर के करीब पहुंचना उत्साहजनक है। जुलाई के दौरान कंपनी ने घरेलू मार्केट में लगभग पिछले साल के स्तर के बराबर ही 5.06 लाख वाहन बेचे, पिछले साल जुलाई में घरेलू बिक्री 5.11 लाख थी यानि इस साल बिक्री में 1 फीसदी से भी कम गिरावट रही। जुलाई के दौरान कंपनी 7563 वाहन एक्सपोर्ट किए जबकि पिछले साल इसी महीने में 24 हजार वाहन एक्सपोर्ट हुए थे।
सेल्स आंकड़ों के बाद कंपनी ने कहा अर्थव्यवस्था में दबाव के बीच कंपनी ने पिछले महीने के मुकाबले 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। इसमें लगातार तीसरे महीने बढ़त देखने को मिली है। बिक्री में ये रिकवरी घरेलू बाजार से मिल रही मजबूत मांग की वजह से है। कंपनी के मुताबिक वो आने वाले समय में मांग में बढ़त को लेकर आशावान बने हुए हैं, हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ देश के किसी भी हिस्से में प्रतिबंध से बिक्री पर असर पड़ सकता है। ग्रोथ की रफ्तार जारी रहे इसके लिए राज्यों और स्थानीय प्रशासन को चाहिए की वो अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर माहौल बनाए रखें।