Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Alert: अगर हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट और फ्यूल स्टिकर नहीं लगवाया तो कटेगा चालान, देखें लगवाने का तरीका

Alert: अगर हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट और फ्यूल स्टिकर नहीं लगवाया तो कटेगा चालान, देखें लगवाने का तरीका

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने उच्च-सुरक्षा नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है, जिससे दिल्ली के निवासियों के लिए यह आसान हो गया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : Oct 02, 2020 06:35 pm IST, Updated : Oct 04, 2020 05:04 pm IST
High security number plate, colour coded fuel plate challan, know how to apply- India TV Paisa
Photo:PTI

High security number plate, colour coded fuel plate challan, know how to apply

नई दिल्ली: गाड़ियों की जालसाजी को रोकने के लिए अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने यह नही लगाई तो आपको भारी जुर्मना देना पड़ सकता है। दिल्ली परिवहन विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी भी जारी की है। 1 अक्टूबर से दिल्ली में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट, कलर-कोडेड फ्यूल प्लेट को अनिवार्य कर दिया गया है।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने उच्च-सुरक्षा नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है, जिससे दिल्ली के निवासियों के लिए यह आसान हो गया है। अब कार मालिक दिल्ली के परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और आवश्यक क्रेडेंशियल्स को भरकर नंबर प्लेट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। 

ऐसे करें अप्लाई

  1. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए यूजर्स को bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाकर रजिस्टर करवाना होगा। 
  2. अब उपयोगकर्ताओं को प्राइवेट और सार्वजनिक परिवहन के विकल्प के बीच चयन करना होगा। 
  3. वाहन मालिक को ईंधन प्रकार- पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक, सीएनजी में से किसी एक को चुनना होगा।
  4. अब वाहन श्रेणी में, आपको कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल, ऑटो, आदि जैसे विकल्प चुनने होंगे।
  5. कार मालिक को अपने वाहन का ब्रांड कौनसा है उसकी जानकारी भी भरनी होगी।
  6. अब आपको राज्यों के लिए विकल्प चुनना होगा जिसके बाद आपको डीलर विवरण दिखाई देगा।
  7. इस स्टेप के दौरान गांडी का पंजीकरण संख्या, पंजीकरण तिथि, इंजन नंबर, चेसिस नंबर आदि भरना होगा। 
  8. इस स्टेप में गांड़ी के मालिक का विवरण भरना होगा। उसमें उसका व्यक्तिगत विवरण जैसे मोबाइल नंबर, पता शामिल होगा।
  9. अब आपको वाहन की बुकिंग जैसे दिन, समय आदि का विवरण फीड करना होगा।
  10. जब आप सभी जानकारी भरना समाप्त कर लेते हैं, उसके बाद आप पैसे के पैमेंट के लिए आगे बढ़ेंगे। प्रक्रिया पूरी करने पर एक ओटीपी अपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। 

कुछ डीलर इस सेवा को ऑफलाइन भी उपलब्ध करा रहे हैं, जहां ग्राहकों से फोर व्हिलर्स वाहन के लिए 600-1100 रुपए, दोपहिया वाहनों के लिए 300-400 रुपए लिए जा रहे है। इसके अतिरिक्त, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने कहा है कि अप्रैल 2019 से पहले दिल्ली में पंजीकृत वाहनों को उच्च-सुरक्षा पंजीकरण संख्या प्लेट (HSRP) और रंग-कोडित ईंधन स्टिकर स्थापित करना होगा। दिल्ली सरकार के फैसले के बाद HSRP के लिए आवेदन बहुत बढ़ गए है। जबकि पहले 200-250 आवेदकों की बुकिंग होती थी, अब बुकिंग बढ़कर 3,000 आवेदकों की हो गई है।

ये भी पढ़ें: 

क्या चीन ने तिब्बत में मार गिराया सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट, जानिए सच्चाई

भारत-चीन विवाद: 12 अक्तूबर को फिर होगी कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता, LAC पर पीछे हट सकता है चीन

बांद्रा से झांसी और कानपुर, अहमदाबाद से आगरा और ग्वालियर तथा रतलाम से ग्वालियर और भिंड के लिए 6 स्पेशल ट्रेन

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement