Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गणतंत्र दिवस के मौके पर नो फ्लाई ज़ोन की अवधि दो दिन घटी, अब 9 की बजाए 7 दिन होगी बंदी

गणतंत्र दिवस के मौके पर नो फ्लाई ज़ोन की अवधि दो दिन घटी, अब 9 की बजाए 7 दिन होगी बंदी

गणतंत्र दिवस की तैयार के दौरान हवाई क्षेत्र के उपयोग पर पाबंदी का समय नौ दिन से घटाकर सात दिन कर दिया गया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : January 09, 2018 8:57 IST
Republic Day- India TV Paisa
Republic Day

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की तैयार के दौरान हवाई क्षेत्र के उपयोग पर पाबंदी का समय नौ दिन से घटाकर सात दिन कर दिया गया है। इससे उन यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी जो दिल्ली आने या यहां से कहीं जाने की योजना बना रहे हैं। वाणिज्यिक एयरलाइंस के लिये 18 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रति दिन 100 मिनट हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया जाता था। इससे करीब 1,000 उड़ानें रद्द या उनका पुनर्निर्धारण होता था। 

एक हवाईअड्डा अधिकारी के अनुसार लेकिन 19 जनवरी और 25 जनवरी को कोई पाबंदी नहीं होगी। इससे प्रभावित उड़ानों की संख्या घटकर 780 पर आ जाएगी। एक सूत्र ने बताया कि नागर विमानन मंत्रालय, गृह मंत्रालय तथा वायुसेना के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद पाबंदी के दिन को घटाया गया है। अधिकारी के अनुसार कुल नौ दिनों में से कुछ दिन अतिरिक्त रखा जाता था और भारतीय वायु सेना ने उनमें से दो दिन 19 जनवरी और 25 जनवरी को पाबंदी वाले दिन से हटाने का फैसला किया है।

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकण ने 29 दिसंबर को नोटिस जारी कर एयरलाइंस को सूचित किया था कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 18 जनवरी से 26 जनवरी तक सुबह 10.15 से दोपहर 12.35 बजे तक विमानों के उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी। सूत्र ने बताया कि इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि प्रतिदिन 60 घरेलू उड़ानों से अधिक रद्द नहीं हो। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द नहीं किया जाता, उनके समय का सिर्फ पुनर्निर्धारण किया जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement