Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडियन ऑयल ने ग्राहकों से बुधवार सुबह कर डाला ‘भद्दा मजाक’, पेट्रोल 60 पैसे नहीं बल्कि 1 पैसा किया सस्ता

इंडियन ऑयल ने ग्राहकों से बुधवार सुबह कर डाला ‘भद्दा मजाक’, पेट्रोल 60 पैसे नहीं बल्कि 1 पैसा किया सस्ता

बुधवार सुबह 16 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की सिर्फ खबर तक ही सीमित रही। इंडियन ऑयल ने पेट्रोल में 60 पैसे नहीं बल्कि सिर्फ 1 पैसे की कटौती की है। अब इंडियन ऑयल की तरफ से बुधवार के लिए पेट्रोल और डीजल के जो ताजा भाव जारी किए गए हैं उनमें मंगलवार के मुकाबले पेट्रोल की कीमतों में सिर्फ 1 पैसे की कटौती है जबकि पहले 60 पैसे की कटौती बताई गई थी।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : May 30, 2018 11:02 am IST, Updated : May 30, 2018 11:02 am IST
Indian Oil corrects its earlier price for petrol and Diesel - India TV Paisa

Indian Oil corrects its earlier price for petrol and Diesel 

नई दिल्ली। बुधवार सुबह 16 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की सिर्फ खबर तक ही सीमित रही। इंडियन ऑयल ने पेट्रोल में 60 पैसे नहीं बल्कि सिर्फ 1 पैसे की कटौती की है। अब इंडियन ऑयल की तरफ से बुधवार के लिए पेट्रोल और डीजल के जो ताजा भाव जारी किए गए हैं उनमें मंगलवार के मुकाबले पेट्रोल की कीमतों में सिर्फ 1 पैसे की कटौती है जबकि पहले 60 पैसे की कटौती बताई गई थी। डीजल का भी ऐसा ही हाल है, बुधवार सुबह इंडियन ऑयल ने डीजल भाव में मंगलवार के मुकाबले 56 पैसे की कटौती बताई थी लेकिन अब उसे भी घटाकर सिर्फ 1 पैसे कर दिया है।

इंडियन ऑयल की तरफ से भाव में अचानक किए गए बदलाव को ग्राहकों के साथ भद्दे मजाक के तौर पर देखा जा रहा है। पेट्रोल और डीजल की रिकॉर्डतोड़ कीमतों की वजह से ग्राहक पहले ही परेशान है और ऊपर से इंडियन ऑयल कीमतें भी सही नहीं दिखा रहा है, अब कटौती की भी है तो सिर्फ 1 पैसे की की है।

इस कटौती के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल का भाव 78.42 रुपए, कोलकाता में 81.05 रुपए, मुंबई में 86.23 रुपए और चेन्नई में 81.42 रुपए प्रति लीटर है। डीजल की बात करें तो 1 पैसे की कटौती के बाद अब दिल्ली में भाव 69.30 रुपए, कोलकाता में 71.85 रुपए, मुंबई में 73.78 रुपए और चेन्नई में 73.17 रुपए है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement