Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार में उछाल से अमीर हुए निवेशक, निवेशकों की पूंजी 2.25 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

शेयर बाजार में उछाल से अमीर हुए निवेशक, निवेशकों की पूंजी 2.25 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

बीएसई पर 1820 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 752 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। 208 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 09, 2020 18:35 IST
Investors' wealth rises by Rs 2.25 lakh cr in market rally- India TV Paisa

Investors' wealth rises by Rs 2.25 lakh cr in market rally

नई दिल्‍ली। अमेरिका-ईरान के बीच तनाव कम होने के बाद गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 635 अंक उछल गया। इससे निवेशकों की पूंजी एक झटके में 2.25 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 634.61 अंक या 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,452.35 अंक पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 664.38 अंक बढ़कर 41,482.12 अंक पर पहुंच गया था।

बाजारों में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,25,554.62 करोड़ रुपए बढ़कर 1,57,06,155.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 लाभ में रहे। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सबसे अधिक 3.80 प्रतिशत का लाभ रहा। 

रेलीगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्‍यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि शेयर बाजारों के लिए आज का दिन बेहतर था क्‍योंकि बेंचमार्क 1.5 प्रतिशत से अधिक उछल गया। क्रूड ऑयल में तेज गिरावट और रुपए में मजबूती से भी बाजारों को सहारा मिला।

एसएंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स 1.51 प्रतिशत और स्‍मालकैमप 1.55 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई पर 1820 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 752 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। 208 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement