Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बंद हो गई है LPG सब्सिडी, दोबारा शुरू करवाने के लिए करें ये काम

बंद हो गई है LPG सब्सिडी, दोबारा शुरू करवाने के लिए करें ये काम

पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद अब LPG की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 24, 2021 11:37 IST
बंद हो गई है LPG सब्सिडी,...- India TV Paisa

बंद हो गई है LPG सब्सिडी, दोबारा शुरू करवाने के लिए करें ये काम

पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद अब LPG की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। हद तो यह है कि LPG गैस की कीमतें पिछले दो महीने में तीन बार बढ़ चकी हैं। इसी महीने नॉन सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर यानी रसोई गैस सिलेंडर का भाव दिल्ली में 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गया है। इसके बाद अब दिल्ली में गैस सिलेंडर के लिए 769 रुपये चुकाने होंगे। 

पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

बता दें कि कोरोना संकट के दौर में पेट्रोलियम पदार्थों की घटती कीमतों के बीच सरकार ने सब्सिडी पर रोक लगा दी थी। उस वक्त यह दलील दी गई थी कि एलपीजी का बाजार मूल्य और सब्सिडी राशि बराबर ही है। लेकिन चूंकि अब गैस की कीमतें दोबारा से उफान पर हैं ऐसे में सब्सिडी दोबारा शुरू होने की संभावना है। लेकिन देश के कई LPG उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्होंने एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया था। अगर आप LPG सब्सिडी छोड़ चुके हैं और महंगी रसोई गैस को देखते हुए अपने फैसले पर पछता रहे हैं तो टेंशन न लें। आप LPG सब्सिडी दोबारा शुरू कर सकते हैं।

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

LPG सब्सिडी दोबारा शुरू करने का तरीका 

LPG कनेक्शनधारकों को सरकार की ओर से 'पहल- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी' (PAHAL- DBTL) के माध्यम से सब्सिडी मिलती है। जो लोग सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं, बाजार मूल्य पर सिलेंडर खरीदने में सक्षम हैं, वे इसे बाजार मूल्य पर खरीद सकते हैं। LPG सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता की सालाना आय 10 लाख रुपये तक या इससे कम होनी चाहिए।

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

  1. आपको https://mylpg.in/index.aspx पर जाना होगा
  2. यहां 17 डिजिट वाली LPG आईडी डालनी होगी। 
  3. आईडी नहीं पता है तो पेट्रोलियम कंपनी का चुनाव कर कंज्यूमर नंबर और LPG डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए इसका पता लगाया जा सकता है। 
  4. LPG आईडी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर कर प्रोसेस शुरू होगी।

​ऑफलाइन कैसे करें सब्सिडी के लिए अप्लाई

  1. उपभोक्ताओं को अपनी गैस एजेंसी जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी। 
  2. गैस एजेंसी उपभोक्ताओं से एक फॉर्म भरवाती है। 
  3. इसके साथ आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, गैस कनेक्शन के पेपर्स और इनकम प्रूफ की एक कॉपी भी देनी होती है। 
  4. LPG सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता की सालाना आय 10 लाख रुपये तक या इससे कम होनी चाहिए।
  5. प्रक्रिया पूरी होने के बाद गैस एजेंसी द्वारा जांच कराई जाएगी। 
  6. सब कुछ ठीक पाया गया तो लगभग एक सप्ताह के अंदर उपभोक्ता की सब्सिडी बहाल कर दी जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement