Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोवा आईवियर ने एडवांस्‍ड लेंस टेक्‍नोलॉजी रेंज पेश की

नोवा आईवियर ने एडवांस्‍ड लेंस टेक्‍नोलॉजी रेंज पेश की

एडवांस्ड लेंस टेक्नोलॉजी से लैस और बहुत ही बारीकी से बनाई गई यह प्रोडक्ट लाइन ज़ीरो पावर और पॉवर्ड, दोनों लेंसेस के साथ उपलब्ध है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 19, 2021 21:15 IST
नोवा आईवियर ने एडवांस्‍ड लेंस टेक्‍नोलॉजी रेंज पेश की- India TV Paisa
Photo:NOVA EYEWEAR

नोवा आईवियर ने एडवांस्‍ड लेंस टेक्‍नोलॉजी रेंज पेश की

नई दिल्ली: नोवा आईवियर आपके लिये यूवी प्रोटक्‍टेड फैशनेबल नोवा सनग्‍लासेस और नोवा कम्‍प्‍लीट आईग्‍लासेस की एक रेंज पेश की है। इन चश्‍मों में ब्‍लू-लाइट फिल्‍टर लेंसेस लगे हुए हैं, जो मिलेनियल्‍स और जनरेशन जेड की देखने सम्‍बंधी जरूरतों को पूरा करते हैं। एडवांस्‍ड लेंस टेक्‍नोलॉजी से लैस और बहुत ही बारीकी से बनाई गई यह प्रोडक्‍ट लाइन ज़ीरो पावर और पॉवर्ड, दोनों लेंसेस के साथ उपलब्‍ध है।

कंपनी फॉग-फ्री विजन और लेंस की पूरी स्‍पष्‍टता के लिये, नोवा आईवियर अपने क्‍लेकशन से एंटी-फॉग सॉल्‍यूशंस और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग्‍स की पेशकश भी कर रही है। यह आपके सफर, काम और फैशन की सारी जरूरतों के लिये सबसे बेहतरीन हैं। नोवा आईवियर भारत के सभी प्रमुख ऑप्टिकल स्‍टोर्स और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement