What is the price of petrol in India today? Petrol and Diesel Price in Delhi Rajasthan Bhopal Jaipur Lucknow Mumbai पेट्रोल डीजल ने आम लोगों को दी बड़ी राहत, आज ये रही कीमतें
Petrol Price Today (25 February 2021): पेट्रोल डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को आज पेट्रोल के मोर्चे पर राहत मिली। पेट्रोलियम कंपनियों ने करीब दो हफ्तों के बाद दिन बाद बुधवार 24 फरवरी को तेल की कीमतों में कोई भी बदलाव (No Change) नहीं किया। बता दें कि 23 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.93 रुपये पर चला गया था। डीजल भी 35 पैसे बढ़ कर 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
पढ़ें- दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक
मुंबई में भी पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, कोलकाता में पेट्रोल कल 66 पैसे सस्ता हुआ है और ये 91.78 रुपये से घटकर 91.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में आज भी पेट्रोल का भाव 92.90 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का रेट देश में सबसे अधिक 101.59 रुपये प्रति लीटर पर महंगा मिल रहा है, जबकि डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
- पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
- पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव
मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें
- शहर कल का रेट आज का रेट
- दिल्ली 90.93 90.93
- मुंबई 97.34 97.34
- कोलकाता 91.12 91.12
- चेन्नई 92.90 92.90
पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात करें तो सिर्फ फरवरी के महीने में ही पेटोल के दाम 03.63 रुपये बढ़ गए हैं। वहीं इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 24 दिनों मे ही पेट्रोल 7.12 रुपये महंगा हो चुका है। मुंबई में इस समय पेट्रोल 97.34 रुपये पर बिक रहा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 101.87 रुपये पर बिक रहा है। वहीं फरवरी के महीने में डीजल 3.84 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं इस साल जनवरी और फरवरी में ही डीजल 07.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। भोपाल में यह 89.60 रुपये के भाव से बिक रहा है।
शहरों में Diesel के दाम
- शहर कल का रेट आज का रेट
- दिल्ली 81.32 81.32
- मुंबई 88.44 88.44
- कोलकाता 84.20 84.20
- चेन्नई 86.31 86.31



































