Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI देगा बिना प्रूफ के सबको क्रेडिट कार्ड, बस किसी भी बैंक में होना चाहिए 25,000 रुपए की एफडी

SBI देगा बिना प्रूफ के सबको क्रेडिट कार्ड, बस किसी भी बैंक में होना चाहिए 25,000 रुपए की एफडी

SBI की सहयोगी कंपनी एसबीआई कार्ड किसी को भी क्रेडिट कार्ड जारी करेगी। इसके लिए बस शर्त यह होगी कि किसी भी बैंक में 25,000 रुपए की एफडी होना चाहिए।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: December 21, 2016 14:13 IST
SBI देगा बिना प्रूफ के सबको क्रेडिट कार्ड, बस किसी भी बैंक में होना चाहिए 25,000 रुपए का फि‍क्‍स्‍ड डिपॉजिट- India TV Paisa
SBI देगा बिना प्रूफ के सबको क्रेडिट कार्ड, बस किसी भी बैंक में होना चाहिए 25,000 रुपए का फि‍क्‍स्‍ड डिपॉजिट

मुंबई। भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) की सहयोगी कंपनी एसबीआई कार्ड ने किसी को भी क्रेडिट कार्ड जारी करने की योजना बनाई है। इसके लिए बस शर्त यह होगी कि उस व्‍यक्ति का देश के किसी भी बैंक में 25,000 रुपए का फि‍क्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) होना चाहिए। इस कार्ड पर कोई शुल्‍क नहीं लिया जाएगा और इसे जारी करने के लिए न तो इनकम प्रूफ मांगा जाएगा और न ही किसी व्‍यक्ति की क्रेडिट हिस्‍ट्री को देखा जाएगा। इतना ही नहीं एसबीआई कार्ड ने भारत में टॉप 100 शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों को भी बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड जारी करने की योजना बनाई है।

एचडीएफसी बैंक के बाद एसबीआई कार्ड दूसरी सबसे बड़ी कार्ड जारीकर्ता कंपनी बन गई है, इसने आईसीआईसीआई बैंक को पीछे छोड़कर यह स्‍थान हासिल किया है।

एसबीआई कार्ड के सीईओ विजय जूसजा ने कहा कि,

कार्ड की लागत को ई-केवायसी के जरिये जारी करने से हम उसकी लागत न्‍यूनतम रखेंगे। शुरुआत में यह सुविधा एसबीआई ग्राहकों को दी जाएगी, बाद में किसी भी बैंक में एफडी धारक को यह सुविधा दी जाएगी। एफडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी करने की सुविधा जनवरी से शुरू होगी, जबकि स्‍टूडेंट कार्ड दिसंबर से ही शुरू कर दिए जाएंगे।

तस्‍वीरों में देखिए किस बैंक ने जारी किए कितने क्रेडिट कार्ड

Credit Cards In India

1 (119)IndiaTV Paisa

2 (111)IndiaTV Paisa

3 (111)IndiaTV Paisa

4 (111)IndiaTV Paisa

5 (104)IndiaTV Paisa

6 (55)IndiaTV Paisa

  • स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तकरीबन पांच लाख अतिरिक्‍त कार्ड स्‍वाइप मशीन इंस्‍टॉल करने की योजना बनाई है।
  • एसबीआई कार्ड इसी योजना के तहत कार्ड जारी कर अपना ग्राहक आधार और मजबूत करना चाहती है।
  • एसबीआई एक एप भी लॉन्‍च करेगी, जो क्‍यूआर कोड के जरिये ऑफलाइन कार्ड पेमेंट लेने में सक्षम होगा।
  • छोटे शहरों में अधिकांश दुकानदारों के पास पीओएस मशीन नहीं हैं। वे क्‍यूआर कोड के जरिये भुगतान हासिल कर सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड को मोबाइल फोन से लिंक किया जाएगा और कोड को स्‍कैनिंग कर कार्डहोल्‍डर भुगतान कर सकेगा।
  • एसबीआई कार्ड, एसबीआई और जीई कैपिटल का ज्‍वाइंट वेंचर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement