Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC बैंक के MD की सैलरी 10 करोड़ रुपए, SBI चेयरमैन की सैलरी मात्र 29 लाख

HDFC बैंक के MD की सैलरी 10 करोड़ रुपए, SBI चेयरमैन की सैलरी मात्र 29 लाख

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने प्रमुख को जो वेतन देता है वह निजी क्षेत्र के ICICI बैंक या HDFC बैंक के प्रमुख को मिलने वाले वेतन के मुकाबले कुछ भी नहीं है।

Manish Mishra
Published : Jun 26, 2017 09:52 am IST, Updated : Jun 26, 2017 09:52 am IST
HDFC बैंक के MD की सैलरी 10 करोड़ रुपए, SBI चेयरमैन की सैलरी मात्र 29 लाख- India TV Paisa
HDFC बैंक के MD की सैलरी 10 करोड़ रुपए, SBI चेयरमैन की सैलरी मात्र 29 लाख

नई दिल्ली। विश्‍व के 50 सबसे बड़े बैंकों में से एक और देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने प्रमुख को जो वेतन देता है वह निजी क्षेत्र के ICICI बैंक या HDFC बैंक के प्रमुख को मिलने वाले वेतन के मुकाबले कुछ भी नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने पिछले साल अगस्त में कम वेतन के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि इस वजह से सरकारी बैंक उच्च योग्यता रखने वाले लोगों को नौकरी नहीं दे पाते और उनमें शीर्ष स्तर पर सीधे नौकरी पाना भी मुश्किल होता है।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित, GST को बताया क्रांतिकारी कदम

विभिन्न बैंकों की सालाना रिपोर्ट के आकलन के अनुसार SBI की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य को वित्‍त वर्ष 2016-17 में 28.96 लाख रुपए का वार्षिक वेतन मिला जबकि इसी अवधि में ICICI बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर को 2.66 करोड़ रुपए का मूल वेतन मिला और अगले कुछ महीनों में उन्हें उनके प्रदर्शन का 2.2 करोड़ रुपए बोनस भी दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें भत्‍ते के तौर पर 2.43 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया और इस प्रकार उनका कुल वेतन 6.09 करोड़ रुपए रहा। HDFC बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को 10 करोड़ का वेतन इस अवधि में मिला है और उनके पास 57 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के शेयरों का विकल्प भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : बुलेट के बाद अब सस्ती हुई TVS मोटर की बाइक और स्कूटर्स, GST से पहले कीमतों में की कटौती

एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा को इस अवधि में 2.7 करोड़ रुपए का मूल वेतन, 1.35 करोड़ रुपए का वैरिएबल भुगतान और 90 लाख रुपए के अन्य भत्‍ते का भुगतान किया गया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement