Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सात टेलीकॉम कंपनियों ने स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी के लिए जमा कराई बयाना राशि, जमा हुए 15,000 करोड़ रुपए

सात टेलीकॉम कंपनियों ने स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी के लिए जमा कराई बयाना राशि, जमा हुए 15,000 करोड़ रुपए

सात मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों ने आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए लगभग 15,000 करोड़ रुपए का बयाना जमा कराया है।

Abhishek Shrivastava
Published : Sep 17, 2016 11:47 am IST, Updated : Sep 17, 2016 11:47 am IST
सात टेलीकॉम कंपनियों ने स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी के लिए जमा कराई बयाना राशि, जमा हुए 15,000 करोड़ रुपए- India TV Paisa
सात टेलीकॉम कंपनियों ने स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी के लिए जमा कराई बयाना राशि, जमा हुए 15,000 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। सात मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों ने आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए लगभग 15,000 करोड़ रुपए का बयाना जमा कराया है। हालांकि यह राशि पिछले साल के 20,435 करोड़ रुपए की तुलना में कम है। उद्योग जगत के सूत्रों ने बताया कि सात दूरसंचार कंपनियों द्वारा जमा कराई गई संचयी ईएमडी (बयाना राशि) लगभग 15,000 करोड़ रुपए है।

हालांकि इस राशि के बारे में आधिकारिक स्तर पर पुष्टि नहीं हो सकी। कंपनियों ने भी संपर्क करने पर राशि के बारे में कुछ कहने से इनकार किया। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ईएमडी को बोली के स्तर से सम्बद्ध नहीं किया जा सकता। सूत्रों के अनुसार रिलायंस जियो ने 6500 करोड़ रुपए की सबसे अधिक ईएमडी जमा कराई है। वहीं भारती एयरटेल ने लगभग 2800 करोड़ रुपए, आइडिया सेल्यूलर ने 2000 करोड़ रुपए  व वोडाफोन ने 1900 करोड़ रुपए की राशि जमा कराई है। टाटा टेलीसर्विसेज, आरकॉम व एयरसेल ने भी ईएमडी जमा करवाई है।

यह नीलामी एक अक्‍टूबर से शुरू होगी और इसे अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी माना जा रहा है। इस नीलामी के तहीत 5.63 लाख करोड़ रुपए मूल्य का स्पेक्ट्रम बेचा जाना है और इच्छुक बोलीदाताओं से शुक्रवार तक आवेदन पेश करने को कहा गया था। यह स्पेक्ट्रम नीलामी 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज व 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में होनी है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement