
Sunil Mehta takes charge as IBA Chief Executive
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता ने सोमवार को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मुख्य कार्यकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। मेहता हाल ही में अपनी पंजाब नेशनल बैंक की जिम्मेदारियों से सेवानिवृत्त हुए हैं।
आईबीए ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। मेहता आईबीए में वी.जी.कन्नन का स्थान लेंगे।
इंडियन बैंक के बोर्ड में डायरेक्टर नामित हुए संजीव कौशिक
सरकार ने वित्त मंत्रालय में अतिरक्ति सचिव संजीव कौशिक को इंडियन बैंक के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर नामित किया है। वह वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव अमित अग्रवाल का स्थान लेंगे।
इंडियन बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि केंद्र सरकार ने 24 जनवरी को जारी अधिसूचना में कहा है कि संजीव कौशिक, अतिरिक्त सचिव, वित्तीय सेवा विभाग को बैंक के बोर्ड में तत्काल प्रभाव से निदेशक नामित किया है। कौशिक 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह वित्त मंत्रालय में कैपिटल मार्केट डिवीजन के डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।