Monday, May 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Vodafone देगी कॉलड्रॉप होने पर 10 रुपए का टॉकटाइम, प्रीपेड और पोस्‍टपेड पर मिलेगी सुविधा

Vodafone देगी कॉलड्रॉप होने पर 10 रुपए का टॉकटाइम, प्रीपेड और पोस्‍टपेड पर मिलेगी सुविधा

Vodafone इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसके नेटवर्क पर किसी भी कारण से कॉल बीच में कट गई तो कंपनी 10 मिनट का टॉकटाइम देगी।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: August 05, 2016 17:45 IST
Vodafone देगी कॉलड्रॉप होने पर 10 मिनट का टॉकटाइम, प्रीपेड और पोस्‍टपेड दोनों ग्राहकों को मिलेगी सुविधा- India TV Paisa
Vodafone देगी कॉलड्रॉप होने पर 10 मिनट का टॉकटाइम, प्रीपेड और पोस्‍टपेड दोनों ग्राहकों को मिलेगी सुविधा

नई दिल्‍ली। कॉल ड्रॉप की समस्‍या से जूझ रहे ग्राहकों को टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने एक नायाब तोहफा दिया है। Vodafone इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसके नेटवर्क पर किसी भी कारण से कॉल बीच में कट गई तो कंपनी 10 मिनट का टॉकटाइम देगी। हालांकि प्रीपेड यूजर को यह टॉक टाइम अगले दिन मिड नाइट तक ही यूज करना होगा। जबकि पोस्टपेड Vodafone उपभोक्ताओं के लिए यह जारी बिलिंग साइकिल के लिए मान्य होगा।

Airtel ने नई योजना शुरू की, अनलिमिटेड कॉल्‍स के साथ इंटरनेट सुविधा भी

देखिए किस कंपनी का क्‍या है 4जी डेटा प्‍लान

4G data plans

Untitled-1 (2)IndiaTV Paisa

Capture2 (3)IndiaTV Paisa

Capture3 (4)IndiaTV Paisa

Capture4IndiaTV Paisa

सिर्फ लोकल कॉल पर मिलेगी सुविधा

Vodafone के मुताबिक यह सुविधा सिर्फ वोडाफोन से वोडाफोन नेटवर्क के लोकल कॉलों के दौरान कॉल ड्रॉप होने की स्थिति में मिलेगी। कम्पनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ‘BETTER’ लिखकर 199 पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस करने के आधे घंटे के भीतर उपभोक्ता के मोबाइल नंबर में 10 मिनट का टॉकटाइम आ जाएगा।

Vodafone ने शुरू किया ‘फ्रेंडशिप डे’ ऑफर, लकी विनर्स को मिलेगा स्‍पेन और सिंगापुर जाने का मौका

indiatvpaisa_Vodafone

कंपनी नहीं पूछेगी कोई सवाल

Vodafone इंडिया के निदेशक (ग्राहक) संदीप कटारिया ने जारी बयान में कहा, ‘हमें हमारे अब तक के सबसे बेहतरीन नैटवर्क वोडाफोन सुपरनेट पर गर्व है. हमारे नैटवर्क पर सभी कॉल महत्वपूर्ण हैं और उनमें किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए।’ कटारिया ने कहा कि यह सर्विस पूरी तरह पारदर्शी है। कंपनी एसएमएस के जवाब में कॉल ड्रॉप का कारण जानने जैसा कोई सवाल नहीं पूछती।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement