Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अदानी समूह हेल्थ सर्विस में ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेट अप करेगा, डीएमआईएचईआर के साथ मिलाया हाथ

अदानी समूह हेल्थ सर्विस में ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेट अप करेगा, डीएमआईएचईआर के साथ मिलाया हाथ

अदानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदानी ने कहा कि डीएमआईएचईआर के साथ यह सहयोग हमारे इस विश्वास को दर्शाता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा तक पहुंच एक मौलिक अधिकार है - विशेषाधिकार नहीं।

Written By : Nirnay Kapoor Edited By : Sourabha Suman Published : Jun 26, 2025 07:24 pm IST, Updated : Jun 26, 2025 07:27 pm IST
महाराष्ट्र स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च भवन।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV महाराष्ट्र स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च भवन।

अदानी समूह की सीएसआर यूनिट, अदानी फाउंडेशन ने महाराष्ट्र स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (डीएमआईएचईआर) के साथ करार किया है, ताकि इसे किफायती स्वास्थ्य शिक्षा और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) के रूप में विकसित किया जा सके। फाउंडेशन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह सहयोग चेयरमैन गौतम अदाणी के दर्शन- "सेवा ही साधना है" से प्रेरित है और विविधतापूर्ण समूह के इस विश्वास को दर्शाता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा तक पहुंच राष्ट्र निर्माण का मूल आधार है। यह सहयोग अदानी समूह की "हेल्थकेयर के मंदिर" अवधारणा के मुताबिक है, जो स्वास्थ्य सुविधाओं को न केवल उपचार केंद्रों के रूप में, बल्कि सेवा, सम्मान और करुणा के संस्थानों के रूप में फिर से परिभाषित करता है। 

इस सहयोग का क्या है मकसद

खबर के मुताबिक, डीएमआईएचईआर के साथ गठबंधन का मकसद भारत के स्वास्थ्य शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाना, शैक्षणिक इनोवेशन, डायग्नोस्टिक रिसर्च और सामुदायिक स्वास्थ्य में संस्थान की पहुंच और प्रभाव को मजबूत करना है। अदानी फाउंडेशन और डीएमआईएचईआर के बीच सहयोग स्केलेबल, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह उद्देश्यपूर्ण सेवा के माध्यम से समुदायों के उत्थान के अदाणी फाउंडेशन के मिशन को भी मूर्त रूप देता है - जहां अवसर, पहुंच और करुणा एक साथ मिलते हैं।

प्रीति अदानी ने जानें क्या कहा

महाराष्ट्र स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च मौजूदा समय में 15 संस्थान और 5 शिक्षण अस्पताल संचालित करता है। इसके तहत स्नातक, स्नातकोत्तर, सुपर-स्पेशियलिटी, डॉक्टरेट और फेलोशिप पाठ्यक्रमों सहित 13 विषयों में 217 शैक्षणिक कार्यक्रम प्रदान करता है। इस सहयोग की घोषणा के मौके पर अदानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदानी ने कहा कि डीएमआईएचईआर के साथ यह सहयोग हमारे इस विश्वास को दर्शाता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा तक पहुंच एक मौलिक अधिकार है - विशेषाधिकार नहीं। हमें उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण का समर्थन करने पर गर्व है जो अकादमिक नवाचार, नैदानिक ​​अनुसंधान और सामुदायिक देखभाल को जोड़ेगा। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य एक ऐसा स्केलेबल मॉडल बनाना है जो गरिमा के साथ काम करे और 2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य की दिशा में सार्थक योगदान दें।

डीएमआईएचईआर ने बताया महत्वपूर्ण कदम

महाराष्ट्र स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के संस्थापक दत्ता मेघे ने कहा कि इस सहयोग को आकार लेते देखकर मुझे बहुत गर्व होता है। 35 वर्षों में, एक आत्मनिर्भर स्वास्थ्य और एजुकेशन ईकोसिस्टम की हमारी दृष्टि एक शक्तिशाली वास्तविकता में परिपक्व हो गई है। अदानी फाउंडेशन के साथ सहयोग करना क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विकास दोनों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। साल 2047 तक 'विकसित भारत' की भावना में, यह गठबंधन समावेशी और सतत प्रगति के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement