Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. विझिनजम पोर्ट पर पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज 'MSC इरिना', फुटबॉल मैदान से है चार गुना बड़ा

विझिनजम पोर्ट पर पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज 'MSC इरिना', फुटबॉल मैदान से है चार गुना बड़ा

24,346 टीईयू क्षमता के आधार पर एमएससी इरिना दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज है। इसका आगमन विझिनजम बंदरगाह के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसे 2 मई को पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 09, 2025 9:14 IST, Updated : Jun 09, 2025 12:05 IST
MSC Irina
Image Source : PTI एमएससी इरिना

दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज 'MSC Irina' सोमवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर पहुंचा, जो कि यहां मंगलवार तक खड़ा रहेगा। यह जहाज सोमवार सुबह 8 बजे विझिंजम पहुंचा। यहां पहुंचने पर उसका स्वागत पारंपरिक जल सलामी के साथ किया गया। 24,346 टीईयू (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट) क्षमता के आधार पर यह दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज है। इसका यहां आगमन इस बंदरगाह के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसे 2 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था।

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने X पर पोस्ट में कहा, ‘‘24,346 टीईयू क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाज एमएससी इरिना का विझिंजम बंदरगाह पर स्वागत करते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं। यह जहाज दक्षिण एशियाई तटों पर पहली बार आया है, जो इसे न केवल विझिंजम के लिए, बल्कि वैश्विक ट्रांसशिपमेंट (एक जहाज से दूसरे जहाज में माल चढ़ाना) में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में भारत के उभरने के लिए एक मील का पत्थर बनाता है।’’ 

मार्च 2023 में किया था लॉन्च

एमएससी इरिना की लंबाई 399.9 मीटर और चौड़ाई 61.3 मीटर है, जो फीफा द्वारा नामित एक मानक फुटबॉल मैदान से लगभग चार गुना लंबा है। यह जहाज विशेष रूप से एशिया और यूरोप के बीच बड़े पैमाने पर कंटेनर परिवहन के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे व्यापार मार्गों और रसद दक्षता में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी।

'एमएससी इरिना' को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था और उसी वर्ष अप्रैल में इसकी पहली यात्रा शुरू हुई थी। यह लाइबेरियाई झंडे के नीचे चलता है और 26 स्तरों तक कंटेनर स्टैक कर सकता है, जो इसे कंटेनर क्षमता के मामले में अद्वितीय बनाता है। इस जहाज ने अपने पूर्ववर्ती OOCL स्पेन को 150 TEU के अंतर से पीछे छोड़ दिया है।

पहली बार किसी दक्षिण एशियाई पोर्ट पर पहुंचा

बता दें कि यह जहाज पहली बार किसी दक्षिण एशियाई पोर्ट पर आ रहा है, जो अल्ट्रा-लार्ज कंटेनर वेसल्स (ULCV) को हैंडल करने में विझिंजम की क्षमताओं को उजागर करेगा। अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड द्वारा विकसित और संचालित इस पोर्ट ने हाल ही में एमएससी तुर्किये और एमएससी मिशेल कैपेलिनी सहित अन्य प्रतिष्ठित श्रेणी के जहाजों का स्वागत किया है, जिससे समुद्री व्यापार में एक प्रमुख केंद्र के रूप में इसकी प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है।

यह भी पढ़ें-

गौतम अदाणी ने दिखाई सादगी की मिसाल, अपने कर्मचारी से काफी कम लिया वेतन, जानें कितना मिला?

देश के नंबर 1 और 2 रियल एस्टेट ब्रांड्स बने गोदरेज और DLF, इतने हजार करोड़ की प्रॉपर्टी बेचकर बनाया रिकॉर्ड

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement