Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडाणी के निवेश वाले कोलंबो टर्मिनल ने श्रीलंका के FDI में दिया सबसे ज्यादा योगदान

अडाणी के निवेश वाले कोलंबो टर्मिनल ने श्रीलंका के FDI में दिया सबसे ज्यादा योगदान, पिछले साल के मुकाबले 138% बढ़ा निवेश

बीओआई ने कहा कि इससे बंदरगाह की क्षमता 32 लाख बीस-फुट समतुल्य इकाइयों (टीईयू) तक बढ़ जाएगी, जिससे दक्षिण एशिया में एक प्रमुख ‘ट्रांसशिपमेंट’ केंद्र के रूप में कोलंबो की भूमिका और मजबूत होगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 21, 2025 01:27 pm IST, Updated : Oct 21, 2025 01:27 pm IST
adani, adani group, Adani International Port Holdings Private Limited, sri lanka, Colombo West Inter- India TV Paisa
Photo:HTTPS://X.COM/CWITSRILANKA एफडीआई प्रवाह में 138 प्रतिशत की बढ़ोतरी

कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (CWIT) ने इस साल के शुरुआती 9 महीनों में श्रीलंका के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रवाह में सबसे ज्यादा योगदान किया। इसने अत्याधुनिक पोर्ट इंफ्रा में 22.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। निवेश बोर्ड ने मंगलवार को ये जानकारी दी। सीडब्ल्यूआईटी, अदाणी इंटरनेशनल पोर्ट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (भारत) और जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी द्वारा श्रीलंका पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ साझेदारी में किया गया निवेश है।

एफडीआई प्रवाह में 138 प्रतिशत की बढ़ोतरी 

श्रीलंका के निवेश बोर्ड (BOI) ने घोषणा की, ‘‘ बीओआई-अनुमोदित उद्यमों में निवेश के लिए विदेशी वाणिज्यिक ऋण सहित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह जनवरी से सितंबर 2025 की अवधि के दौरान 82.7 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया, जो 2024 की इसी अवधि में 138 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।’’ इसमें कहा गया कि सीडब्ल्यूआईटी ने ‘‘ रणनीतिक विकास समझौते के तहत अत्याधुनिक बंदरगाह अवसंरचना’’ में 22.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। 

दक्षिण एशिया में एक प्रमुख ट्रांसशिपमेंट केंद्र के रूप में मजबूत होगी कोलंबो की भूमिका

बीओआई ने कहा कि इससे बंदरगाह की क्षमता 32 लाख बीस-फुट समतुल्य इकाइयों (टीईयू) तक बढ़ जाएगी, जिससे दक्षिण एशिया में एक प्रमुख ‘ट्रांसशिपमेंट’ केंद्र के रूप में कोलंबो की भूमिका और मजबूत होगी। बीओआई ने ब्यौरा देते हुए कहा कि निवेश प्रवाह 4 स्रोतों से आया। इसमें इक्विटी पूंजी से 13.3 करोड़ डॉलर, पुनर्निवेशित प्रतिधारित आय से 13.2 करोड़ डॉलर, निवेश के लिए अंतर-कंपनी विदेशी उधार से 23.1 करोड़ डॉलर, निवेश के लिए दीर्घकालिक विदेशी वाणिज्यिक ऋण से 33.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा। 

श्रीलंका के कारोबारी माहौल में निवेशकों को भरोसा

बोर्ड के प्रमुख अर्जुन हेराथ ने कहा, ‘‘ 2025 के पहले 9 महीनों में विदेशी पूंजी प्रवाह में 82.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की वृद्धि श्रीलंका के कारोबारी माहौल में निवेशकों के नए विश्वास को दर्शाती है। नई और मौजूदा दोनों परियोजनाओं ने इस प्रभावशाली प्रदर्शन में योगदान दिया है जो सरकार और बीओआई द्वारा कार्यान्वित सुधारों एवं व्यापार करने में सुगमता की पहल के प्रभाव को रेखांकित करता है।’’

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement