Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Credit Card बना बैंकों के लिए सिरदर्द, NPA में 28.42% की भारी बढ़ोतरी

Credit Card बना बैंकों के लिए सिरदर्द, NPA में 28.42% की भारी बढ़ोतरी

जब कोई ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान बिलिंग साइकल से बाहर करता है, तो बैंक बकाया राशि पर सालाना 42-46 प्रतिशत का भारी-भरकम ब्याज वसूलता है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Apr 07, 2025 11:04 am IST, Updated : Apr 07, 2025 11:04 am IST
credit card, bank, commercial bank, npa, non performing assets, loan, emi, interest rate- India TV Paisa
Photo:FREEPIK क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट में देरी हुई तो बैंक वसूलते हैं भारी ब्याज

Credit Card: पिछले 3 सालों में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में जबरदस्त इजाफा हुआ है। क्रेडिट कार्ड के यूज में दर्ज की गई ये बढ़ोतरी कई मायनों में शानदार है। इससे संकेत मिलता है कि देश में उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी हो रही है और इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट भी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, क्रेडिट कार्ड का बढ़ता इस्तेमाल बैंकों के लिए बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में NPA, या ग्राहकों द्वारा चूक की गई राशि दिसंबर 2024 को खत्म हुई 12 महीने की अवधि के दौरान 1492 करोड़ रुपये (28.42%) की भारी-भरकम बढ़ोतरी के साथ 6742 करोड़ रुपये हो गई। साल 2023 में ये आंकड़ा 5250 करोड़ रुपये था।

बैंकों के सकल ऋण बकाया में क्रेडिट कार्ड की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी

आंकड़ों के मुताबिक, ये आंकड़ा दिसंबर 2024 में बैंकों के क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में 2.92 लाख करोड़ रुपये के सकल ऋण बकाया (Gross Loan Outstanding) का 2.3% है, जबकि पिछले साल ये 2.53 लाख करोड़ क्रेडिट कार्ड बकाये का 2.06% था। एक आरटीआई में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया गया कि दिसंबर 2020 तक क्रेडिट कार्ड एनपीए 1108 करोड़ से 500% से ज्यादा बढ़ गया है। ये ऐसे समय में हुआ है जब बैंक दिसंबर 2023 में 5 लाख करोड़ (एडवांस का 2.5%) से दिसंबर 2024 तक 4.55 लाख करोड़ (2.41%) तक अपने सकल एनपीए (Gross NPA) को कम करने में कामयाब रहे हैं।

क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट में देरी हुई तो बैंक वसूलते हैं भारी ब्याज

क्रेडिट कार्ड बकाया प्रकृति में असुरक्षित हैं, जिस पर मोटा ब्याज वसूला जाता है। जब ब्याज या मूल किस्त 90 दिनों से ज्यादा समय तक पेंडिंग हो जाती है तो लोन अकाउंट एनपीए बन जाता है। जब कोई ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान बिलिंग साइकल से बाहर करता है, तो बैंक बकाया राशि पर सालाना 42-46 प्रतिशत का भारी-भरकम ब्याज वसूलता है। इतना ही नहीं, ऐसे में कार्ड यूजर्स का क्रेडिट स्कोर भी काफी खराब हो जाता है।

बिल पेमेंट में देरी होने पर 42 प्रतिशत तक का लग सकता है जुर्माना

क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ये समझना चाहिए कि अगर वे ब्याज मुक्त अवधि के भीतर बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें कुछ मामलों में 42% तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता है। ये स्थिति उन्हें कर्ज के जाल में फंसा सकती है। नवंबर 2023 में, RBI ने उपभोक्ता ऋण, क्रेडिट कार्ड प्राप्तियों और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) के प्रति बैंकों के जोखिम भार को 25% से 150% तक बढ़ा दिया था। इस कदम का उद्देश्य इन क्षेत्रों में किसी भी जोखिम के निर्माण को संबोधित करना था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement