Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्रिकेटर शिखर धवन ने 69 करोड़ में खरीदा फ्लैट, जानें कहां है यह ड्रीम होम और क्या है इसमें खास?

क्रिकेटर शिखर धवन ने 69 करोड़ में खरीदा फ्लैट, जानें कहां है यह ड्रीम होम और क्या है इसमें खास?

फ्लैट खरीदने के बार ​रजिस्ट्री में स्टाम्प शुल्क 3.28 करोड़ रुपये चुकाया गया। इसके चलते इस फ्लैट की कुल कीमत लगभग 69 करोड़ रुपये हो गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 20, 2025 20:54 IST, Updated : May 20, 2025 20:54 IST
cricketer shikhar dhawan
Photo:FILE क्रिकेटर शिखर धवन

क्रिकेटर शिखर धवन ने 69 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा है। यह लग्जरियस फ्लैट गुरुग्राम में है। आपको बता दें कि यह फ्लैट गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ की अत्यधिक भव्य परियोजना ‘द डहलियाज’ में है। इस अपार्टमेंट का साइज 6,040 वर्ग फुट है। रियल एस्टेट क्षेत्र में आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली फर्म सीआरई मैट्रिक्स ने यह जानकारी दी। उसके मुताबिक सौदे के लिए पंजीकृत समझौता चार फरवरी, 2025 को हुआ। शोध फर्म ने कहा कि धवन ने गुइस संपत्ति का मूल्य 65.61 करोड़ रुपये है।

स्टाम्प शुल्क 3.28 करोड़ रुपये चुकाया गया 

स्टाम्प शुल्क 3.28 करोड़ रुपये है, जिससे कुल कीमत लगभग 69 करोड़ रुपये हो जाती है। डीएलएफ ने पिछले साल अगस्त में हरियाणा के गुरुग्राम में 'द डहलियास' परियोजना शुरू की थी। इसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं। सीआरई मैट्रिक्स के माध्यम से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, प्रति स्क्वायर फीट अपार्टमेंट की दर 1,14,068 रुपये है। डीएलएफ के Q4FY25 परिणामों के अनुसार, इस परियोजना ने वित्त वर्ष के दौरान नई बिक्री बुकिंग में 13,744 करोड़ रुपये जोड़े हैं।

अगस्त 2024 में सन्यास का ऐलान

भारतीय क्रिकेट में 'गब्बर' नाम से के मशहूर ​शिखर धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और भारत के लिए उनका अंतिम मैच भी 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर का खेल था। अपने करियर के दौरान, धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 एकदिवसीय और 68 टी20 मैच खेले।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement