Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गाजियाबाद में हिंडन रिवर फ्रंट बनाने की कोशिशें तेज, ₹1000 करोड़ का आएगा खर्च, बदल जाएगी शहर की तस्वीर

गाजियाबाद में हिंडन रिवर फ्रंट बनाने की कोशिशें तेज, ₹1000 करोड़ का आएगा खर्च, बदल जाएगी शहर की तस्वीर

सांसद का मानना है कि अगर यूपी सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए 12.5 फीसदी फंड भी दे देती है तो बाकी पैसों का इंतजाम एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से लोन लेकर कर लिया जाएगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 24, 2025 12:34 IST, Updated : Jun 24, 2025 12:46 IST
Ghaziabad, Ghaziabad news, hindon river, hindon river front, ghaziabad hindon river front, ncr, delh
Photo:GUJARAT TOURISM गोमती रिवर फ्रंट की तरह विकसित करना चाहते हैं हिंडन रिवर फ्रंट (सांकेतिक तस्वीर)

Ghaziabad Hindon River Front: गाजियाबाद से होकर गुजरने वाली हिंडन नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। अगर ये कोशिशें सफल होती हैं तो निश्चित रूप से गाजियाबाद की तस्वीरें बदल जाएंगी। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और स्थानीय विधायक संजीव शर्मा अपने-अपने स्तर पर हिंडन रिवर फ्रंट के लिए बातचीत कर रहे हैं। सांसद अतुल गर्ग ने रिवर फ्रंट के लिए प्लानिंग और खर्च का ब्योरा मांगा था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। सिंचाई विभाग ने बताया कि हिंडन रिवर फ्रंट बनाने में करीब 1000 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। गाजियाबाद के सांसद इस मामले में सरकार के जलशक्ति मंत्रालय से भी बात कर चुके हैं।

केंद्र सरकार से मिलेगा प्रोजेक्ट का आधा खर्च

एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अतुल गर्ग का कहना है कि हिंडन रिवर फ्रंट के लिए केंद्र सरकार से आधा खर्च मिल जाएगा और बाकी के खर्च की व्यवस्था राज्य सरकार से करनी होगी। संजीव शर्मा ने भी उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्रालय से संपर्क किया है। सांसद का मानना है कि अगर यूपी सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए 12.5 फीसदी फंड भी दे देती है तो बाकी पैसों का इंतजाम एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से लोन लेकर कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ फंड जीडीए के जरिए भी आ जाएगा। हालांकि, सिंचाई विभाग द्वारा प्रोजेक्ट का एस्टीमेट और डीपीआर तैयार होने के बाद ही इस पर आगे की कार्यवाही शुरू हो पाएगी।

गोमती रिवर फ्रंट की तरह विकसित करना चाहते हैं हिंडन रिवर फ्रंट

प्लान के मुताबिक, गाजियाबाद में करहेड़ा पुल से लेकर हिंडन बैराज रेलवे लाइन तक दोनों ओर रिवर फ्रंट डेवलप किया जाना है। इसके अलावा, प्रोजेक्ट में हरनंदी नदी के सौंदर्यीकरण की भी योजना है। स्थानीय शासन चाहता है कि इसे लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तरह विकसित किया जाए। प्रोजेक्ट के तहत, यहां बोटिंग के साथ-साथ बच्चों के लिए सुंदर पार्क और गाड़ियों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जानी है। इसके साथ ही, यहां म्यूजिकल फाउंटेन और खूबसूरत पेड़-पौधों से नदी की खूबसूरती बढ़ाने की भी योजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement