Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एलन मस्क ने रच दिया इतिहास, 500 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ को छूने वाले बने पहले इंसान

एलन मस्क ने रच दिया इतिहास, 500 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ को छूने वाले बने पहले इंसान

एलन मस्क ने ऐसा इतिहास रचा है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। वो दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनके पास करीब 500 अरब डॉलर की संपत्ति है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Oct 02, 2025 08:37 am IST, Updated : Oct 02, 2025 08:40 am IST
Elon musk- India TV Paisa
Photo:PTI एलन मस्क

आज के समय में आपको शायद ही कोई ऐसा मिलेगा जो एलन मस्क के बारे में नहीं जानता होगा। जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, वो तो एलन मस्क के बारे में बहुत ही अच्छे से जानते होंगे और अब उन्होंने एक ऐसा इतिहास रच दिया है कि अब नहीं जानने वाला भी उन्हें जान जाएगा। आपको बता दें कि एलन मस्क इस दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनके पास अब लगभग 500 अरब डॉलर की संपत्ति हो गई है। फोर्ब्स के मुताबिक टेस्ला के शेयरों में तेजी आने के कारण उनकी नेटवर्थ में यह इजाफा देखने को मिला है जिसने उन्हें यह इतिहास रचने में मदद की है। आपको यह भी बता दें कि इस दुनिया में 300 अरब डॉलर की संपत्ति की सीमा को छूने वाले और उसके बाद 400 अरब डॉलर की संपत्ति की सीमा को छूने वाले व्यक्ति भी पहले वही थे।

एलन मस्क की नेटवर्थ पहुंची 500 अरब डॉलर के करीब

आपको बता दें कि फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट के मुताबिक एलन मस्क जो टेस्ला के CEO और फाउंडर हैं, उनका नेटवर्थ 500 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है। फोर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 499.5 अरब डॉलर (बुधवार तक) थी। यह एक ऐसी सफलता है जो हर किसी को हैरान करने वाला है। आपको बता दें कि उनकी संपत्ति में यह उछाल टेस्ला के शेयरों में तेजी से उछाल आने और साथ में स्पेस एक्स और AI का मुल्यांकन बढ़ने के कारण हुआ है। आपको यह बता दें कि उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर इस साल 14 प्रतिशत बढ़े हैं और सिर्फ बुधवार को ही टेस्ला के शेयर 4 प्रतिशत बढ़े हैं जिसने एलन मस्क को यह इतिहास रचने में मदद किया है।

पहले स्थान पर एलन तो दूसरे पर कौन?

अब कई सारे लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जब एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन हैं तो फिर उनके बाद यानी दूसरे नंबर पर कौन है। तो आपको बता दें कि फोर्ब्स की लिस्ट जिसमें अरबपतियों की सूची है, उसके मुताबिक दूसरे स्थान पर लैरी एलिसन हैं जो ओरेकल के सह-संस्थापक हैं। बुधवार तक उनकी संपत्ति बुधवार तक 351.5 अरब डॉलर थी। इसका मतलब कि पहले नंबर पर एलन मस्क तो दूसरे नंबर पर लैरी एलिसन हैं।

ये भी पढ़ें-

इलॉन मस्क को पछाड़ लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, एक ही दिन में 101 बिलियन डॉलर बढ़ी संपत्ति

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement