Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोवा में फैक्ट्री कर्मचारियों की ड्यूटी अब 10 घंटे की होगी, विधानसभा ने पास किया बिल, ओवरटाइम पर भी है अपडेट

गोवा में फैक्ट्री कर्मचारियों की ड्यूटी अब 10 घंटे की होगी, विधानसभा ने पास किया बिल, ओवरटाइम पर भी है अपडेट

सरकार की तरफ से कहा गया कि इन संशोधनों से फैक्ट्रियों को संचालन में अधिक लचीलापन मिलेगा, यह उद्योगों की बदलती जरूरतों के मुताबिक होगा और साथ ही श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कानूनी मानकों का पालन भी होगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 25, 2025 10:51 am IST, Updated : Jul 25, 2025 11:58 am IST
गोवा विधानसभा में मौजूद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य। (फाइल फोटो)- India TV Paisa
Photo:PTI गोवा विधानसभा में मौजूद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य। (फाइल फोटो)

गोवा में फैक्ट्री कर्मचारियों को अब 9 घंट के जगह 10 घंटे ड्यूटी करनी होगी। दअसल, गोवा विधानसभा ने गुरुवार देर रात फैक्ट्रियों में कर्मचारियों के लिए काम के घंटों की सीमा 9 से बढ़ाकर 10 घंटे करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। thehindubusinessline की खबर के मुताबिक, यह कदम राज्य में 'ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस' को प्रोत्साहित करने और औद्योगिक नियमों को अधिक सरल और अनुकूल बनाने के मकसद से उठाया गया है।

ओवरटाइम की अधिकतम सीमा

खबर के मुताबिक 'फैक्ट्रीज (गोवा संशोधन) विधेयक' को राज्य के फैक्ट्री और बॉयलर्स मंत्री नीलकंठ हालारणकर ने सदन में प्रस्तुत किया। इस प्रस्ताव के तहत, केंद्र सरकार के फैक्ट्री अधिनियम की धारा 54 में संशोधन कर गोवा में वयस्क कर्मचारियों के लिए दैनिक कार्य समय एक घंटे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, धारा 65 में बदलाव कर तिमाही आधार पर ओवरटाइम की अधिकतम सीमा 125 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे करने का भी प्रावधान जोड़ा गया है।

विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा

इस बिल के उद्देश्यों में कहा गया है कि इन संशोधनों से फैक्ट्रियों को संचालन में अधिक लचीलापन मिलेगा, यह उद्योगों की बदलती जरूरतों के मुताबिक होगा और साथ ही श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कानूनी मानकों का पालन भी होगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्पष्ट किया कि इस विधेयक से राज्य के खजाने पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विधेयक को अंतिम मंजूरी के लिए अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद ही यह कानून के रूप में प्रभावी होगा।

गोवा में स्टार्ट अप की संख्या में उछाल

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा में स्टार्टअप्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आपको जानकर यह शायद आश्चर्य होगा कि साल 2017 में इनकी संख्या सिर्फ 12 थी, आज 2025 में वह बढ़कर 651 हो गई है। बीते गुरुवार को जारी एक बयान में यह भी जानकारी दी गई कि इन 651 स्टार्टअप्स में से 310 का नेतृत्व महिला उद्यमी कर रही हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement