Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नौकरी छोड़ने के लिए कर्मचारियों को पैसे देगा गूगल, स्टाफ को दिया Buyout का ऑफर

नौकरी छोड़ने के लिए कर्मचारियों को पैसे देगा गूगल, स्टाफ को दिया Buyout का ऑफर

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने 2023 में 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 12, 2025 12:12 IST, Updated : Jun 12, 2025 12:12 IST
Google, google jobs, google lay-offs, google buyout offer, google Voluntary Exit Program
Photo:AP कंपनी की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है कॉस्ट कटिंग

गूगल ने अपने अलग-अलग डिपार्टमेंट में कर्मचारियों के लिए Buyout का ऑफर दिया है। गूगल ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि अगर वे नौकरी छोड़कर जाते हैं तो उन्हें अच्छा-खासा पैसा दिया जाएगा। गूगल ने जिन डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को ये ऑफर दिया है उनमें नॉलेज एंड इंफॉर्मेशन (K&I), सेंट्रल इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, रिसर्च और कम्यूनिकेशन शामिल हैं। बताते चलें कि कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में लगातार कटौती कर रही है। अलग-अलग डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को दिया गया बायआउट का ये ऑफर भी कंपनी की रणनीति का ही एक हिस्सा है।

2023 से लगातार घट रही है कर्मचारियों की संख्या 

सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने 2023 में 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। उसके बाद से ही कंपनी लगातार कर्मचारियों की संख्या घटाती जा रही है। हालांकि, इस बायआउट ऑफर के तहत कितने कर्मचारी निकाले जाएंगे, इसकी संख्या को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। 

कंपनी की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है कॉस्ट कटिंग

गूगल ने पुष्टि की है कि बायआउट ऑफर यानी ''Voluntary Exit Program'' सिर्फ अमेरिका आधारित कर्मचारियों के लिए ही लागू होगा। बताते चलें कि गूगल के कुछ डिपार्टमेंट उन रिमोट वर्कर्स के लिए ऑफिस आकर काम करना अनिवार्य कर रही है जो दफ्तर से 50 मील के दायरे में रहते हैं। ये बायआउट ऑफर ऐसे समय में आया है जब कंपनी के फाइनेंस चीफ Anat Ashkenazi ने अक्टूबर में कहा था कि कॉस्ट कटिंग उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। बताते चलें कि गूगल 2025 में एआई इंफ्रा पर अपना खर्च बढ़ा रहा है।

जिन कर्मचारियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं, वे नौकरी छोड़ सकते हैं

गूगल के नॉलेज एंड इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट में करीब 20,000 कर्मचारी हैं। इस यूनिट का पुनर्गठन अक्टूबर में किया गया था, जिसकी कमान गूगल के कार्यकारी निक फॉक्स को मिली थी। फॉक्स ने मंगलवार को एक मेमो भेजकर कहा कि जो कर्मचारी कंपनी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं, वे नौकरी छोड़कर जा सकते हैं और जो कर्मचारी अपने काम को लेकर उत्साहित हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वे कंपनी में बने रहें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement