Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ग्रीनप्लाई की वडोदरा फैक्ट्री से डिस्पैच हुआ 101 ट्रक MDF का पहला कन्साइनमेंट, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने किया रवाना

ग्रीनप्लाई की वडोदरा फैक्ट्री से डिस्पैच हुआ 101 ट्रक MDF का पहला कन्साइनमेंट, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने फ्लैग दिखाकर किया रवाना

ग्रीन प्लाई के इस वडोदरा प्लांट का निर्माण रिकॉर्ड 15 महीने में पूरा हुआ है। जर्मन टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाला यह भारत का सबसे अत्याधुनिक एमडीएफ प्लांट है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 06, 2023 16:45 IST, Updated : May 09, 2023 11:06 IST
MDF dispatched from Greenply's Vadodara factory- India TV Paisa
MDF dispatched from Greenply's Vadodara factory

भारत में प्लाई निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Greenply Industries Ltd) के वडोदरा स्थित अत्याधुनिक प्लांट से मीडियम डेंसिटी फाइबरबोर्ड (MDF) का पहला कन्साइनमेंट आज देश के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना कर दिया गया है। आज एक खास आयोजन के बीच 101 ट्रकों में लदे करीब 2000 सीबीएम एमडीएफ को डिस्पैच किया गया। 

ग्रीनप्लाई के इस मेगा कन्साइनमेंट के डिस्पैच के मौके पर आईपीएल (Indian Premier League) टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के सदस्य भी मौजूद थे। टीम के सदस्य क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और आवेश खान ने झंडा दिखाकर 101 ट्रकों के कंसाइनमेंट को रवाना किया। ग्रीन प्लाई लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का स्पॉन्सर भी है। 

बता दें कि ग्रीन प्लाई के इस वडोदरा प्लांट का निर्माण रिकॉर्ड 15 महीने में पूरा हुआ है। यह प्लांट जर्मन टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, यह भारत के सबसे अत्याधुनिक एमडीएफ प्लांट में से एक है। हाल ही में कंपनी ने वडोदरा के ग्राम-शेरपुरा स्थित प्लांट में एमडीएफ का व्यावसायिक उत्पादन शुरू होने की घोषणा की थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement