Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC Bank ने फर्जी इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म को लेकर कस्टमर्स को किया अलर्ट, हाई रिटर्न का देते हैं लालच

HDFC Bank ने फर्जी इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म को लेकर कस्टमर्स को किया अलर्ट, हाई रिटर्न का देते हैं लालच

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धोखेबाज आमतौर पर शेयर, आईपीओ, क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन जैसी परिसंपत्तियों में निवेश पर असामान्य रूप से अधिक रिटर्न का वादा करते हुए नजर जाते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 01, 2024 16:41 IST, Updated : Aug 01, 2024 16:41 IST
फर्जीवाड़े में नकली स्वचालित निवेश मंच या ऐप बनाना भी शामिल है।- India TV Paisa
Photo:FILE फर्जीवाड़े में नकली स्वचालित निवेश मंच या ऐप बनाना भी शामिल है।

प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बैंक ने कहा है कि निवेश के अवसर देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले कारोबारी प्लेटफॉर्म से बचकर रहने को कहा है। भाषा की खबर के मुताबिक, निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने गुरुवार को कहा कि अधिकांश आकर्षक पेशकश सोशल मीडिया मंचों के जरिये आती हैं और इस सलाह का उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा के लिए संभावित निवेश धोखाधड़ी के बारे में जागरुकता बढ़ाना है।

असामान्य रूप से अधिक रिटर्न का वादा

खबर के मुताबिक, बैंक ने अपनी सलाह में कहा कि निवेश धोखाधड़ी के मामलों में धोखेबाज आमतौर पर शेयर, आईपीओ, क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन जैसी परिसंपत्तियों में निवेश पर असामान्य रूप से अधिक रिटर्न का वादा करते हुए नजर जाते हैं। इस फर्जीवाड़े में नकली स्वचालित निवेश मंच या ऐप बनाना भी शामिल है जहां पर पीड़ितों को निवेश में हाई रिटर्न का संकेत देने वाले नकली डैशबोर्ड दिखाई देते हैं।

बैंक ने कहा- हम कदम उठा रहे हैं

एचडीएफसी बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष (साख आसूचना एवं नियंत्रण) मनीष अग्रवाल ने इस धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि हम निवेश धोखाधड़ी के मामलों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं और इस मुद्दे पर व्यापक जागरुकता और जानकारी फैलाने में मदद करना चाहते हैं, ताकि उपभोक्ता इन भ्रामक योजनाओं के शिकार होने से बच सकें। उन्होंने कहा कि सरकार, बैंक और नियामकीय निकाय इन धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन व्यक्तिगत सतर्कता और जागरूकता इन अवैध योजनाओं के जाल में फंसने से ग्राहकों को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

...तब कस्टमर्स को क्या करना चाहिए

बयान के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होता है तो उसे भुगतान चैनल ब्लॉक करने के लिए तत्काल बैंक को उस अनधिकृत लेनदेन की सूचना देनी चाहिए। प्रभावित ग्राहकों को गृह मंत्रालय की तरफ से शुरू की गई 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इसके अलावा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement