Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रंप के नए टैरिफ से स्टील कंपनियों पर क्या पड़ेगा असर? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

ट्रंप के नए टैरिफ से स्टील कंपनियों पर क्या पड़ेगा असर? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका के इस कदम से वैश्विक व्यापार प्रवाह बाधित हो सकता है और भारत जैसे वैकल्पिक बाजारों पर असर पड़ सकता है, जिससे भारत में इस्पात का आयात बढ़ने की आशंका है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 06, 2025 03:53 pm IST, Updated : Apr 06, 2025 03:53 pm IST
स्टील कंपनियां- India TV Paisa
Photo:FILE स्टील कंपनियां

घरेलू स्टील कंपनियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 60 देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ के संभावित प्रभावों का आकलन कर रही हैं। अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। कंपनियों का कहना है कि इस घटनाक्रम पर तुरंत कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी और वे स्थिति का अध्ययन कर रही हैं। टाटा स्टील के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी अभी स्थिति का आकलन कर रही है और इसके प्रभावों का अध्ययन करेगी। नवीन जिंदल के स्वामित्व वाली जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी अमेरिकी घोषणाओं के प्रभाव पर बारीकी से नजर रख रही है और उचित समय पर अपनी राय साझा करेगी।

बढ़ सकता है सस्ता आयात

हालांकि, स्टील इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका के इस कदम से वैश्विक व्यापार प्रवाह बाधित हो सकता है और भारत जैसे वैकल्पिक बाजारों पर असर पड़ सकता है, जिससे भारत में इस्पात का आयात बढ़ने की आशंका है। इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईएसएसडीए) के अध्यक्ष राजमणि कृष्णमूर्ति ने व्यापार स्थानांतरित होने की चिंता जताई है, उनका मानना है कि अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित देश अपना निर्यात भारत की ओर मोड़ सकते हैं, जिससे यहां सस्ता आयात बढ़ेगा।

भारतीय बाजार में आ सकता है माल

मार्केट रिसर्च कंपनी बिगमिंट के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में चीन, यूरोपीय संघ, जापान, वियतनाम और दक्षिण कोरिया से अमेरिका को स्टील का भारी मात्रा में आयात हुआ था, जबकि भारत से आयात तुलनात्मक रूप से कम था। बिगमिंट के सीईओ ध्रुव गोयल का मानना है कि नए टैरिफ के बाद इन देशों से इस्पात को भारतीय बाजार में भेजा जा सकता है।

भारत से जारी रहेगा निर्यात

भारत से अमेरिका को स्टील निर्यात पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि यह कोई बड़ी चुनौती नहीं है, क्योंकि स्टील उत्पादन क्षमताएं रातों-रात विकसित नहीं होती हैं और अमेरिका उन वस्तुओं का आयात जारी रखेगा जिनका वे उत्पादन नहीं करते हैं। उद्योग विशेषज्ञ हृदय मोहन ने आगाह किया है कि यूरोपीय संघ से अमेरिका को निर्यात अव्यावहारिक होने के कारण भारत को चीन, दक्षिण कोरिया और जापान से इस्पात की डंपिंग का सामना करना पड़ सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement