Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इतना पैसा है तो झट से अमेरिका में रहने का वीजा मिलेगा, डोनाल्ड ट्रंप लेकर आए ये स्पेशल स्कीम

इतना पैसा है तो झट से अमेरिका में रहने का वीजा मिलेगा, डोनाल्ड ट्रंप लेकर आए ये स्पेशल स्कीम

अमेरिका ने धनी अप्रवासियों के लिए मौजूदा EB-5 वीजा की जगह एक नया 'गोल्ड कार्ड' निवेशक वीजा कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 26, 2025 08:42 am IST, Updated : Feb 26, 2025 08:42 am IST
America - India TV Paisa
Photo:FILE अमेरिका

अगर आप अमेरिका में रहने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक स्पेशल वीजा स्कीम लेकर आए हैं। इसका नाम उन्होंने "ट्रम्प गोल्ड कार्ड" रखा है। इस वीजा स्कीम के तहत अमेरिका में 5 मिलियन डॉलर यानी 43,55,00,237 रुपये निवेश करना होगा। इस पहल का उद्देश्य 35 साल पुराने EB-5 वीज़ा कार्यक्रम को बदलना है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 1990 से लागू है।

पहले से अब करना होगा ज्यादा निवेश 

मौजूदा ईबी-5 वीजा के तहत विदेशी निवेशकों को ऐसे व्यवसाय में लगभग 1 मिलियन डॉलर का निवेश करना होता है जो कम से कम 10 नौकरियां पैदा करता हो। हालांकि, वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने बताया कि नए कार्यक्रम से निवेश की आवश्यकता बढ़ेगी और साथ ही ईबी-5 से जुड़ी धोखाधड़ी और नौकरशाही की अक्षमताएं कम होंगी। ट्रम्प ने प्रस्तावित कार्यक्रम के आर्थिक लाभों पर जोर देते हुए कहा कि यह धनी और सफल व्यक्तियों को आकर्षित करेगा जो महत्वपूर्ण रकम खर्च करेंगे, उच्च करों का भुगतान करेंगे और नौकरियां पैदा करेंगे। उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि यदि संघीय सरकार इनमें से 10 मिलियन वीजा जारी करती है, तो इससे राष्ट्रीय घाटे में काफी कमी आ सकती है।

दुनियाभर के देश अपनाते हैं ये पॉलिसी 

निवेशक वीज़ा का दुनिया भर में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।यू.के., कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय देशों सहित 100 से अधिक देश धनी व्यक्तियों को आकर्षित करने के लिए "गोल्डन वीजा" प्रदान करते हैं। अमेरिका ने ऐतिहासिक रूप से ईबी-5 वीज़ा की संख्या को सीमित कर रखा है, लेकिन ट्रम्प का प्रस्ताव अधिक व्यापक दृष्टिकोण का सुझाव देता है। ईबी-5 कार्यक्रम के विपरीत, ट्रम्प के "गोल्ड कार्ड" प्रस्ताव में किसी विशिष्ट रोजगार सृजन आवश्यकता का उल्लेख नहीं है। इससे यह चिंता पैदा होती है कि नया वीज़ा अमेरिका में रोजगार में किस तरह योगदान देगा, जो ईबी-5 कार्यक्रम का एक प्रमुख घटक है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement