Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडियन ऑयल ने खराब खाद्य तेल से तैयार किया एविएशन फ्यूल, रिफाइनरी को मिला SAF बनाने का प्रमाणन

इंडियन ऑयल ने खराब खाद्य तेल से तैयार किया एविएशन फ्यूल, रिफाइनरी को मिला SAF बनाने का प्रमाणन

भारत ने 2027 से अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन कंपनियों को बेचे जाने वाले जेट फ्यूल में एक प्रतिशत एसएएफ मिश्रण को अनिवार्य कर दिया है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 17, 2025 12:30 pm IST, Updated : Aug 17, 2025 12:30 pm IST
indian oil, iocl, cooking oil, saf, sustainable aviation fuel, atf, jet fuel, icao, aviation turbine- India TV Paisa
Photo:IOC होटल चेन, रेस्टॉरेंट और हल्दीराम जैसी स्नैक्स कंपनियों से इकट्ठा किया जाएगा तेल

घर और रेस्टॉरेंट में खाना तलने के बाद खराब हो चुके तेल को फेंक दिया जाता है। पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की एक रिफाइनरी को अब उसी खराब तेल से टिकाऊ विमानन फ्यूल (SAF) बनाने का प्रमाणन मिल गया है। कंपनी के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी ने ये जानकारी दी। बताते चलें कि SAF नॉन-पेट्रोलियम ‘फीडस्टॉक’ से बना एक ऑप्शनल फ्यूल है जो हवाई परिवहन से होने वाले उत्सर्जन को कम करता है। उपलब्धता के आधार पर, इसे पारंपरिक एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ या जेट फ्यूल) में 50 प्रतिशत तक मिलाया जा सकता है। 

2027 से जेट फ्यूल में एक प्रतिशत एसएएफ मिश्रण होगा अनिवार्य

भारत ने 2027 से अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन कंपनियों को बेचे जाने वाले जेट फ्यूल में एक प्रतिशत एसएएफ मिश्रण को अनिवार्य कर दिया है। साहनी ने बताया कि हरियाणा के पानीपत स्थित आईओसी की रिफाइनरी ने इस्तेमाल किए गए खाद्य तेल से एसएएफ बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) का आईएससीसी कॉर्सिया प्रमाणन हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल ये प्रमाणन हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी है। साहनी ने बताया कि इस साल के अंत से ये रिफाइनरी सालाना लगभग 35,000 टन एसएएफ का उत्पादन शुरू कर देगी।

होटल चेन, रेस्टॉरेंट और हल्दीराम जैसी स्नैक्स कंपनियों से इकट्ठा किया जाएगा तेल

अरविंदर सिंह साहनी ने कहा कि ये उत्पादन 2027 में देश के लिए अनिवार्य एक प्रतिशत मिश्रण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा। इस प्रक्रिया को समझाते हुए उन्होंने कहा कि एजेंसियां बड़े उपयोगकर्ताओं जैसे होटल चेन, रेस्टॉरेंट और हल्दीराम जैसी स्नैक्स और मिठाई बनाने वाली कंपनियों से इस्तेमाल किया हुआ खाना पकाने का तेल इकट्ठा करेंगी और इसकी सप्लाई पानीपत रिफाइनरी को करेंगी। पानीपत रिफाइनरी में इस तेल का उपयोग एसएएफ का उत्पादन करने के लिए किया जाएगा। बड़े होटल और रेस्टॉरेंट चेन आमतौर पर एक बार इस्तेमाल के बाद खाना पकाने के तेल को फेंक देती हैं।

घरों से तेल इकट्ठा करने के लिए खोजा जाएगा समाधान 

वर्तमान में, ये इस्तेमाल किया हुआ खाना पकाने का तेल एजेंसियों द्वारा इकट्ठा किया जाता है और निर्यात किया जाता है। साहनी ने कहा, ‘‘देश में इस तरह का तेल बड़ी मात्रा में उपलब्ध है। एकमात्र चुनौती इसे इकट्ठा करने की है। हालांकि, बड़े होटल चेन से इसे इकट्ठा करना आसान है, लेकिन घरों सहित छोटे उपयोगकर्ताओं से इसे जुटाने के लिए समाधान खोजने की जरूरत है।’’ 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement