Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकारी बॉन्ड में निवेश करना अब होगा आसान, आरबीआई लाएगा ऐप

सरकारी बॉन्ड में निवेश करना अब होगा आसान, आरबीआई लाएगा ऐप

आरबीआई गवर्नर द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा के बैठक के फैसलों का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार प्रतिभूतियों में रिटेल निवेशकों के लिए निवेश करना सुगम हो, इसलिए आरबीआई जल्द एक ऐप लाने जा रहा है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Apr 05, 2024 12:06 IST, Updated : Apr 05, 2024 12:06 IST
प्रतिकात्मक तस्वीर- India TV Paisa
Photo:FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

छोटे निवेशकों के लिए अब सरकारी बॉन्ड में पैसा लगाना आसान होने वाला है। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) सरकारी प्रतिभूति यानी गवर्नमेंट सिक्योरिटी बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी को सुगम बनाने के लिए जल्द ही एक मोबाइल ऐप पेश करेगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करेत हुए ये ऐलान किया। 

आरबीआई की रिटेल डायरेक्ट स्कीम

नवंबर, 2021 में पेश की गई आरबीआई की रिटेल ‘डायरेक्ट स्कीम’ व्यक्तिगत निवेशकों को केंद्रीय के साथ गिल्ट खाते बनाए रखने और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने की सुविधा प्रदान करती है। यह योजना निवेशकों को प्राथमिक नीलामी में प्रतिभूतियों को खरीदने के साथ-साथ एनडीएस-ओएम मंच के जरिये प्रतिभूतियों को खरीदने/बेचने में सक्षम बनाती है। फिलहाल आप इसमें आरबीआई पोर्टल के जरिए ही निवेश कर सकते हैं। अब केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस पहुंच को और सुगम तथा बेहतर बनाने के लिए रिटेल ‘डायरेक्ट पोर्टल’ की एक मोबाइल ऐप बनाई जा रही है। यह ऐप निवेशकों को अपनी सुविधानुसार, चलते-फिरते उपकरण खरीदने और बेचने में सक्षम बनाएगा। ऐप शीघ्र ही उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। 

मौद्रिक नीति जारी की

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। महंगाई को चार प्रतिशत पर लाने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से नीतिगत दर को यथावत रखा गया है। यह लगातार सातवां मौका है जबकि रेपो दर में बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलाावा चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 7 प्रतिशत निर्धारित किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement