Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Amazon के 5 करोड़ शेयर बेचेंगे जेफ बेजोस, कुल स्टॉक की वैल्यू जानकर चौंक जाएंगे आप

Amazon के 5 करोड़ शेयर बेचेंगे जेफ बेजोस, कुल स्टॉक की वैल्यू जानकर चौंक जाएंगे आप

आपको बता दें कि बीते एक साल में अमेजन का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इसकी वजह कंपनी का मजबूत कारोबार है। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त अवकाश तिमाही में अमेजन की शुद्ध बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 170 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 149.2 बिलियन डॉलर थी।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: February 03, 2024 13:06 IST
Jeef Bejos- India TV Paisa
Photo:AP जेफ बेजोस

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी कंपनी अमेजन की बड़ी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बेजोस अगले साल कम से कम 50 मिलियन (5 करोड़) कंपनी शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं। अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ एक फाइलिंग के अनुसार, अमेजन ने कहा कि इसके अरबपति संस्थापक के पास अधिकतम 50 मिलियन शेयर बेचने की तैयारी में है। फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, फाइलिंग में कहा गया है कि बिक्री "कुछ शर्तों के अधीन" अगले साल 25 जनवरी को समाप्त होने वाली अवधि में होगी।

शेयर की कुल वैल्यू इतनी 

रिपोर्ट में कहा गया है कि 171.8 डॉलर प्रति शेयर की मौजूदा कीमत पर अमेजन के इन शेयरों की कुल वैल्यू 8.6 अरब डॉलर (7,13,79,61,30,000 रुपये) है। एसईसी फाइलिंग के अनुसार, बेजोस अमेजन स्टॉक के लगभग एक अरब शेयरों के मालिक हैं। अमेजन के सात अन्य शीर्ष अंदरूनी सूत्रों ने अमेजन शेयरों को बेचने के लिए ट्रेडिंग योजना बनाई। हालांकि, बेजोस के शेयरों में सबसे बड़ी मात्रा शामिल थी। अमेजन शेयरों में बेजोस की हिस्सेदारी उनकी 193.3 बिलियन डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है।

अमेजन का शेयर रिकॉर्ड हाई पर 

आपको बता दें कि बीते एक साल में अमेजन का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इसकी वजह कंपनी का मजबूत कारोबार है। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त अवकाश तिमाही में अमेजन की शुद्ध बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 170 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 149.2 बिलियन डॉलर थी। 2023 की चौथी तिमाही में शुद्ध आय बढ़कर 10.6 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 0.3 बिलियन डॉलर थी। अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) सेगमेंट की बिक्री साल-दर-साल 13 प्रतिशत बढ़कर 24.2 बिलियन डॉलर हो गई।

अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि पिछला हॉलीडे सीजन "रिकॉर्ड तोड़ने वाला" था। यह चौथी तिमाही एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग हॉलिडे शॉपिंग सीजन था और अमेजन के लिए 2023 एक मजबूत समापन था। जैसे ही हम 2024 में प्रवेश कर रहे हैं, हमारी टीमें तेजी से प्रदर्शन कर रही हैं, और हमारे सामने उत्साहित होने के लिए बहुत कुछ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement