Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुंबई को पीएम मोदी का बड़ा तोहफा! नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेट्रो लाइन-3 का हुआ भव्य उद्घाटन

मुंबई को पीएम मोदी का बड़ा तोहफा! नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेट्रो लाइन-3 का हुआ भव्य उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया है। ये मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा, जिसे लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही पीएम ने मुंबई मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण का भी उद्घाटन किया।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 08, 2025 08:46 am IST, Updated : Oct 09, 2025 05:50 pm IST
मुंबई में बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महारा- India TV Paisa
Photo:IMAGE FROM X POST BY@MIB_INDIA मुंबई में बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अन्य गणमान्य।

मुंबई के लोगों का लंबे समय से इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले फेज का भव्य उद्घाटन कर दिया। यह एयरपोर्ट न केवल मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल गेटवे बनेगा, बल्कि पूरे भारत के एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई उड़ान भरने वाला पड़ाव भी साबित होगा। यह अत्याधुनिक एयरपोर्ट आने वाले समय में मुंबई की भीड़भाड़ कम करेगा और यात्रियों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं का एक्सपीरियंस देगा। इसी के साथ पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण को भी देश को समर्पित किया, जिससे मायानगरी में सफर अब पहले से कहीं ज्यादा तेज, आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।

Latest Business News

LIVE: Navi Mumbai International Airport

Auto Refresh
Refresh
  • 4:43 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    नरेंद्र मोदी ने कहा-राष्ट्रनीति ही राजनीति का आधार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-हम उन संस्कारों में पले-बड़े हैं, जहां राष्ट्रनीति ही राजनीति का आधार है। हमारे लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगने वाला एक-एक पैसा देशवासियों की सुविधा और सामर्थ्य को बढ़ाने का माध्यम है लेकिन दूसरी तरफ देश में एक ऐसी राजनीतिक धारा भी रही है जो जनता की सुविधा नहीं, सत्ता की सुविधा को ऊपर रखती है। यह वे लोग हैं जो विकास के काम में रुकावट डालते हैं, घोटाले-घपले करके विकास के काम को पटरी से उतार देते हैं। आज जिस मेट्रो लाइन का लोकार्पण हुआ है, यह उन लोगों के कारनामों की याद भी दिलाता है। मैं इसके भूमिपूजन में शामिल हुआ था। तब मुंबई के लाखों परिवारों को उम्मीद जगी थी कि उनकी परेशानियां कम होंगी लेकिन फिर कुछ समय के लिए जो सरकार आई उसने ये काम ही रोक दिया। उन्हें सत्ता मिली लेकिन देश को हजारों-करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ, इतने सालों तक असुविधा हुई। अब मेट्रो लाइन बनने से 2-2.30 घंटे का सफर 30-40 मिनट में हो जाएगा। जिस मुंबई में एक-एक मिनट का महत्व है, वहां 3-4 साल तक इस सुविधा से मुंबई के लोग वंचित रहे। यह किसी पाप से कम नहीं है।

  • 4:32 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 160 के पार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब सपनों को सिद्ध करने का संकल्प हो, जब देशवासियों तक तेज विकास का लाभ पहुंचाने की इच्छा शक्ति हो तो नतीजे भी मिलते हैं। हमारी हवाई सेवा और इससे जुड़ी इंडस्ट्री इसका बहुत बड़ा प्रमाण है। आपको याद होगा, 2014 में जब देश ने मुझे अवसर दिया तो मैंने कहा था कि मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके। इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी था कि देश में नए-नए एयरपोर्ट बनाए जाएं। हमारी सरकार ने इस मिशन पर गंभीरता से काम करना शुरू किया। बीते 11 साल में देश में एक के बाद एक एयरपोर्ट बनते चले गए। साल 2014 में हमारे देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, आज भारत में एयरपोर्ट की संख्या 160 को पार कर गई है।

  • 4:25 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    पीएम मोदी ने कहा- एयरपोर्ट में विकसित भारत की झलक

    एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें विकसित भारत की झलक है। इसका आकार कमल के फूल जैसा है। इस नए एयरपोर्ट के माध्यम से किसानों की पहुंच दुनिया के बाजारों तक संभव हो सकेगा। यहां निवेश बढ़ेगा। नए उद्यम लगेंगे। 

  • 4:18 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    पीएम मोदी ने कहा-मुबंई का लंबा इंतजार खत्म

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मराठी में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि मुबंई का लंबा इंतजार खत्म हुआ। मुंबई को दूसरा बड़ा एयरपोर्ट मिल गया। आज मुंबई को अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिली। इससे सफर आसान होगा और लोगों का समय भी बचेगा।

  • 4:15 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    Mumbai One ऐप का भी पीएम ने किया उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद Mumbai One ऐप का भी उद्घाटन किया। इस एक ऐप से ही यात्री मुंबई महानगर क्षेत्र में 11 सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों में अपनी पूरी यात्रा की योजना बना सकेंगे, बुकिंग कर सकेंगे और भुगतान कर सकेंगे।

    मुंबई में Mumbai One ऐप का उद्घाटन करते प्रधानमंत्

    Image Source : YOUTUBE
    मुंबई में Mumbai One ऐप का उद्घाटन करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य।

  • 4:01 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    आज का दिन सपने पूरे होने का दिन

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने अपने संबोधन में कहा कि आज मुंबई और महाराष्ट्र के लोगों के लिए सपने पूरे होने का दिन है। 

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस।

    Image Source : YOUTUBE
    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस।

  • 3:55 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    पीएम दिव्यांग बच्चों से भी मिले

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के उद्घाटन के दौरान दिव्यांग बच्चों से भी मिले।

  • 3:39 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन हो गया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया।

  • 3:22 PM (IST) Posted by Sourabha Suman

    मुंबई एयरपोर्ट पर घटेगा दबाव

    नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरुआत होने से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

  • 2:48 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    कब शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

    नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए टिकटों की बुकिंग अक्टूबर के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है।

     

  • 2:47 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    मुंबई एयरपोर्ट से कितनी है नवी मुंबई एयरपोर्ट की दूरी

    मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट और नवी मुंबई एयरपोर्ट के बीच करीब 37 से 38 किमी की दूरी है। 

  • 2:19 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    मुंबई मेट्रो के लाइन-3 के आखिरी चरण का भी होगा उद्घाटन

    पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो के विस्तार को लेकर कहा कि मुंबई मेट्रो लाइन-3 का चरण 2बी मुंबई के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण सुधार है। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर के विकास के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी आवश्यक है। इस परियोजना का मुंबई के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

  • 2:17 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    कब होगा एयरपोर्ट का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3.30 बजे के करीब नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

  • 2:16 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    नवी मुंबई के लिए प्रस्थान कर चुके हैं पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट बताया कि वे नवी मुंबई एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए निकल चुके हैं।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    आम लोगों को ऐप से कैसे मिलेगी सुविधा

    Mumbai One मोबाइल ऐप में मुंबई मेट्रो की लाइन 1, 2A, 3 और 7 के साथ-साथ मुंबई मोनोरेल, मुंबई लोकल ट्रेन, BEST बस से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी। 

  • 10:50 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    मुंबई वन ऐप

    प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को Mumbai One मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे। ये भारत का पहला ऐप होगा जो 11 पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों को एक जगह पर लेकर आएगा।

  • 10:29 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    वॉटर टैक्सी से सीधे कनेक्ट होगा नवी मुंबई एयरपोर्ट

    नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को वॉटर टैक्सी से सीधे कनेक्टिविटी दी गई है और ये इस तरह का देश का पहला एयरपोर्ट होगा।

  • 10:14 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    भारतीय रेल, मोनोरेल के साथ कनेक्ट होगी एक्वा लाइन

    मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन अन्य मेट्रो स्टेशनों के साथ ही भारतीय रेल के स्टेशनों, मोनोरेल और एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित करेगी।

  • 10:13 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    मुंबई मेट्रो की पहली फुली अंडरग्राउंड लाइन

    एक्वा लाइन, मुंबई मेट्रो की ऐसी पहली लाइन होगा, जो पूरी तरह से अंडरग्राउंड है। मुंबई मेट्रो की ये लाइन दक्षिण मुंबई के प्रमुख इलाकों- फोर्ट, मरीन ड्राइव, मंत्रालय, RBI, BSE, और नरीमन पॉइंट को जोड़ेगी।

  • 10:10 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    एक्वा लाइन की लंबाई

    मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन की कुल लंबाई 33.5 किमी है और इस लाइन पर कुल 27 स्टेशन हैं। इस लाइन पर रोजाना 13 लाख से ज्यादा यात्रियों के सफर करने का अनुमान है।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    मुंबई मेट्रो एक्वा लाइन

    अंतिम चरण के उद्घाटन के साथ ही मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन (लाइन 3) का काम पूरा हो जाएगा और सेवाओं के लिए पूरी तरह से चालू हो जाएगी। इस लाइन के निर्माण में कुल 37,270 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है।

  • 10:06 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    मुंबई मेट्रो की लाइन-3 के आखिरी चरण का भी होगा उद्घाटन

    प्रधानमंत्री आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण लगभग 12,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हुआ है। 

     

  • 9:46 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    5 चरणों में डेवलप किया जाएगा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुल 5 चरणों में डेवलप किया जाएगा। इसमें अडाणी ग्रुप की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 26 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र सरकार के भूमि विकास प्राधिकरण सिडको के पास है।

  • 9:32 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    भारत का सबसे बड़ा ‘ग्रीनफील्ड’ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट

    ये भारत का सबसे बड़ा ‘ग्रीनफील्ड’ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है जिसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के अंतर्गत विकसित किया गया है।

  • 9:32 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    पहले फेज के निर्माण में कितना आया खर्च

    प्रेस रिलीज में बताया गया है कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के पहले फेज का निर्माण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

  • 9:30 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

    एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पीएम मोदी आज मुंबई में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स शुरूआत और लोकार्पण भी करेंगे। इस मौके पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

  • 8:49 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    सितंबर में मिला था एयरपोर्ट लाइसेंस

    नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 30 सितंबर को विमानन सुरक्षा नियामक DGCA से एयरपोर्ट लाइसेंस मिला था।

  • 8:39 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    पीएम मोदी आज करेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे मुंबई मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण का भी उद्घाटन करेंगे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement