Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नई दिल्ली से पटना के बीच इस तारीख से त्योहार स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी, बुकिंग है ओपन, जानें टाइमिंग

नई दिल्ली से पटना के बीच इस तारीख से त्योहार स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी, बुकिंग है ओपन, जानें टाइमिंग और किराया

दोनों शहरों के बीच चलने जा रही इस फेस्टिवल स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के जरिये यात्रियों को सफर का एक आरामदायक विकल्प दिया गया है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 09, 2025 05:00 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 05:28 pm IST
यात्रियों के लिए बुकिंग भी अब ओपन हो चुकी है।- India TV Paisa
Photo:INDIAN RAILWAYS यात्रियों के लिए बुकिंग भी अब ओपन हो चुकी है।

भारतीय रेल ने त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 11 अक्टूबर से नई दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है। यह हाई-स्पीड ट्रेन विशेष रूप से त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए चलाई जाएगी। यात्रियों के लिए बुकिंग भी अब ओपन हो चुकी है। इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को न केवल तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय भी कम होगा।

किन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

फेस्टिवल स्पेशल के तौर पर नई दिल्ली और पटना के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर जंक्शन और आरा जंक्शन के बीच निर्धारित है।

वंदे भारत ट्रेन गाड़ी संख्या 02252/02251

उत्तर रेलवे ने दी जानकारी में बताया है कि गाड़ी संख्या 02252 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 11 अक्टूबर से नई दिल्ली से हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को प्रस्थान करेगी। इसमें 16 कोच होंगे और यह ट्रेन 32 फेरे लगाएगी।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 02251, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से 12 अक्टूबर से चलेगी। यह हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। इस ट्रेन में 16 वंदेभारत कोच होंगे। फेस्टिवल के दौरान यह स्पेशल ट्रेन कुल 32 फेरे लगाएगी।

फेस्टिवल स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज

वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग।

Image Source : NORTHERN RAILWAY
वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग।

वंदे भारत ट्रेन गाड़ी संख्या 02253/54

गाड़ी संख्या 02253 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से हर शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 17 नवंबर 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे और यह ट्रेन कुल 33 फेरे लगाएगी।

इसके अलावा, गाड़ी संख्या 02254, आगामी 12 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच नई दिल्ली से हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। इसमें 20 कोच होंगे।

नई दिल्ली से पटना का कितना लगेगा किराया

आईआरसीसीटी के मुताबिक, इस स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में नई दिल्ली से पटना के बीच अगर आप चेयर कार यानी CC में बुकिंग कराते हैं तो आपको 2595 रुपये किराया लगेगा। अगर आप एक्जिक्यूटिव क्लास में बुकिंग कराते हैं तो आपको 4675 रुपये किराया चुकाना होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement