Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Rajasthan Budget: 1,25,000 युवाओं को सरकारी नौ​करियां मिलेंगी, पुजारी को अब ₹7500 मिलेंगे, पढ़ें 10 बड़ी बातें

Rajasthan Budget: 1,25,000 युवाओं को सरकारी नौ​करियां मिलेंगी, पुजारी को अब ₹7500 मिलेंगे, पढ़ें बजट की 10 बड़ी बातें

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण में कहा कि सरकार 1,25,000 युवाओं को सरकारी नौकरी और प्राइवेट सेक्टर में डेढ लाख लोगों को जॉब दिलवाएगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 19, 2025 12:28 pm IST, Updated : Feb 19, 2025 12:28 pm IST
CM Bhajanlal Sharma and FM Diya Kumari- India TV Paisa
Photo:FILE मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी

Rajasthan Budget: राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से बुधवार को दूसरा पूर्ण बजट पेश किया गया।  वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया। इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई। सबसे बड़ी घोषणा में युवाओं को 1.25 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई। इसके अलावा लोगों को अब 150 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त में देने का ऐलान किया गया। मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी शुरू करने की भी घोषणा की गई। आइए आज के बजट में हुई उन 10 बड़ी घोषणाओं पर नजर डालते हैं जो आप पर सीधा असर डालेंगे। 

बजट की 10 बड़ी बातें 

  1. वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा करवाएगी सरकार। 50 हजार ट्रेन से और 6 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जाएगी। 
  2. पुजारी के मानदेय बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति माह किया जाएगा। अभी 5 हजार रुपए पुजारियों को मिल रहा है। 
  3. युवाओं का आसानी से रोजगार मिले इसके लिए स्किल डेवलपमेंट करवाएगी राज्य सरकार। 500 करोड़ लागत के विवेकानंद रोजगार कोष की स्थापना की जाएगी। 
  4. सरकारी विभागों और राजकीय उपक्रमों में 1.25 लाख पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। 
  5. निजी क्षेत्रों में भी 1.50 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की घोषणा हुई है। रोजगार मेलों का होगा आयोजन 
  6. 3500 करोड़ रुपये का महाकोष गठन की घोषणा/ आयुष्मान योजना के तहत मिलेगी दवाइयां। 
  7. 425 करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए खर्च किए जाएंगे। 1000 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। दो लाख घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। 
  8. 150 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, इसे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा। आगामी वर्ष में 50 हजार कृषि, 5 लाख घरेलू कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 975 करोड़ की घोषणा हुई। 
  9. 5000 करोड़ रुपये का फंड बजट में सड़क और पुलों के निर्माण और मरम्मत के लिए दिया गया। जयपुर में ट्रैफिक सिस्टम को ठीक करने के लिए 250 करोड़ का बजट आवंटन किया गया।
  10. 2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे। 5 हजार से अधिक ग्रामीण कस्बों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ बनेंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement