Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Samsung India को FY2023-24 में हुआ दमदार मुनाफा, इतना बढ़कर ₹8,188.7 करोड़ पर पहुंचा

Samsung India को FY2023-24 में हुआ दमदार मुनाफा, इतना बढ़कर ₹8,188.7 करोड़ पर पहुंचा

वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू बाजार से सैमसंग इंडिया का राजस्व 60,817.9 करोड़ रुपये और निर्यात से 38,723.7 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में अन्य आय सहित सैमसंग इंडिया की कुल आय एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को लांघकर 1,02,628.3 करोड़ रुपये हो गई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 07, 2024 22:40 IST, Updated : Nov 07, 2024 22:50 IST
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स का कुल खर्च 91,646.3 करोड़ रुपये रहा।- India TV Paisa
Photo:FILE सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स का कुल खर्च 91,646.3 करोड़ रुपये रहा।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स का शुद्ध मुनाफा बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 13.73 प्रतिशत बढ़कर 8,188.7 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से 0.30 प्रतिशत बढ़कर 99,541.6 करोड़ रुपये हो गयी। कारोबार आसूचना मंच टॉफलर के माध्यम से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 3,450.1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था और उसकी परिचालन आय 96,632.4 करोड़ रुपये रही थी। सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स का कुल खर्च 91,646.3 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल 93,801.7 करोड़ रुपये रहा था।

सैमसंग इंडिया की कुल आय

खबर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू बाजार से सैमसंग इंडिया का राजस्व 60,817.9 करोड़ रुपये और निर्यात से 38,723.7 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में अन्य आय सहित सैमसंग इंडिया की कुल आय एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को लांघकर 1,02,628.3 करोड़ रुपये हो गई। टॉफलर के आंकड़ों के अनुसार, यह राशि पिछले पांच साल में सबसे अधिक थी। नियामकीय सूचना के संबंध में टिप्पणी मांगने के लिए सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक को भेजे गए ईमेल का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं मिल पाया।

स्मार्टफोन बाजार में सबसे आगे

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग 22.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मूल्य के हिसाब से सबसे आगे रही है। साल 2024 की तीसरी तिमाही में सैमसंग ने आईफोन विनिर्माता एप्पल के साथ अंतर को थोड़ा लिया है। काउंटरपॉइंट की रिसर्च रिपोर्ट में यह कहा गया है। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मूल्य के संदर्भ में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एप्पल, सैमसंग के बाद दूसरे स्थान पर रही। सैमसंग वर्तमान में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मूल्य के मामले में बाजार में सबसे आगे है। ब्रांड अपनी प्रमुख गैलेक्सी एस सीरीज को प्राथमिकता दे रहा है और अपने मूल्य-संचालित पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है।

त्योहारी मौसम की बिक्री के पहले चरण में सैमसंग संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ स्मार्टफोन खंड में टॉप पर रही है। उपभोक्ताओं ने 26 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच आयोजित त्योहारी सेल के दौरान 10 लाख से अधिक आईफोन खरीद डाले।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement