Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. श्रीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन हाउसफुल, सीटें नहीं हैं उपलब्ध, रेलवे करने जा रहा ये फैसला

श्रीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन हाउसफुल, सीटें नहीं हैं उपलब्ध, रेलवे करने जा रहा ये फैसला

कटरा से श्रीनगर स्टेशन और इसके विपरीत दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल से होकर चलने वाली ये वंदे भारत ट्रेनें 200 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे में तय करती हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 04, 2025 01:56 pm IST, Updated : Jul 04, 2025 01:59 pm IST
सांगलदान रेलवे स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।- India TV Paisa
Photo:PTI सांगलदान रेलवे स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में जुलाई महीने में सारी सीटें बुक हो चुकी हैं। यात्री वहां इस महीने जाने के लिए ट्रेन में सीटें बुक नहीं करा पा रहे हैं।  भारी भीड़ और सीमित कोचों के चलते ऐसी स्थिति बन गई है। ईटीवी भारत की खबर के मुताबिक, भारी डिमांड को देखते हुए रेलवे अब इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें, कटरा से श्रीनगर स्टेशन और इसके विपरीत दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल से होकर चलने वाली ये वंदे भारत ट्रेनें 200 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे में तय करती हैं। 

लगभग 3 घंटे कम समय में पहुंच रहे यात्री

खबर के मुताबिक, जम्मू रेलवे डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, उचित सिंघल ने माना कि हाई डिमांड हो गई है और उन्होंने रेक बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों से मंजूरी मांगी है। उन्होंने कहा कि हम ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ा रहे हैं और इसके लिए मंजूरी मांगी है। वंदे भारत एक्सप्रेस, जो एक दिन में चार चक्कर लगाती है, ने मौजूदा यात्रा समय को लगभग 3 घंटे कम कर दिया है, जिससे यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। 

7 अगस्त या उसके बाद के लिए ही टिकट है उपलब्ध

खबर के मुताबिक, ट्रेन में टिकट नहीं मिलने से यात्री निराश हैं। IRCTC ऐप पर कटरा-श्रीनगर वंदे भारत (26401) ट्रेन में चेयर कार (CC) टिकट बुक करने का प्रयास करने पर 30 जुलाई को 35 और 31 जुलाई को 40 की वेटिंग लिस्ट दिखी। हालत यह है कि वंदे भारत श्रीनगर-कटरा (26402) ट्रेन में, एक कन्फर्म सीट केवल 7 अगस्त या उसके बाद ही बुक की जा सकती है।

3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने से यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। यह यात्रा 9 अगस्त तक चलनी है। अमरनाथ यात्रा के दौरान रणनीतिक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (श्रीनगर-जम्मू) पर सुरक्षा प्रतिबंधों के चलते डिमांड तेजी हुई है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement