Sunday, November 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार पर 10 साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं, अमित शाह बोले- भारत ने हर सेक्टर में किया सुधार

मोदी सरकार पर 10 साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं, अमित शाह बोले- भारत ने हर सेक्टर में किया सुधार

गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद को जमीन के 200 गज नीचे दफना दिया है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Updated on: October 10, 2024 16:50 IST
अमित शाह ने कहा कि सरकार ने अलग-अलग सेक्टरों में सुधार किया है- India TV Paisa
Photo:PTI अमित शाह ने कहा कि सरकार ने अलग-अलग सेक्टरों में सुधार किया है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। इतना ही नहीं, नीतिगत फैसले लेने में जो कमजोरी थी, उसे ने सिर्फ खत्म किया बल्कि भारत को 5 कमजोर अर्थव्यवस्थाओं से बाहर निकालते हुए एक आकर्षक स्थान में बदला गया। अमित शाह ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सालाना सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2047 तक मोदी सरकार की अलग-अलग नीतियों के कारण भारत दुनिया के सर्वाधिक विकसित देशों में से एक के रूप में उभरेगा। 

सरकार ने अलग-अलग सेक्टरों में किया सुधार

गृह मंत्री ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभाला है, सरकार ने अलग-अलग सेक्टरों में सुधार किए हैं। पहले के मुकाबले अब भारत का बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है, संपर्क सुविधा अच्छी हुई, डिजिटल अर्थव्यवस्था और रेल नेटवर्क का विस्तार हुआ और सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स की स्थापना हुई है। शाह ने कहा, ‘‘मोदी सरकार देश में सुधार और आर्थिक विकास लेकर आई है। इस दौरान, हमारी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। इसे विपक्ष ने भी स्वीकार किया है।’’

जमीन के 200 गज नीचे दफनाए गए आतंकवाद और उग्रवाद  

गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद को जमीन के 200 गज नीचे दफना दिया है। उन्होंने कहा कि जब मोदी ने सत्ता संभाली तो नीतिगत निर्णय और उसके क्रियान्वयन को लेकर शिथिलता की स्थिति थी जिसे बहुत ही कम समय में निर्णायक उपायों के साथ समाप्त किया गया। सर्वाधिक 5 कमजोर अर्थव्यवस्था यानी ‘फ्रेजाइल फाइव’ एक अवधारणा है। इसका इस्तेमाल अगस्त, 2013 में मॉर्गन स्टेनली के एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने किया था। उन्होंने उन उभरते देशों के लिए इस शब्द का उपयोग किया जो अपनी विकास आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जोखिम भरे विदेशी निवेश पर अत्यधिक निर्भर हो गये थे। इसमें इंडोनेशिया, ब्राजील, तुर्की, भारत और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया था। गृह मंत्री ने कहा कि 10 साल पहले भारत डबल डिजिट की महंगाई दर वाला देश था लेकिन अब ये जबरदस्त ग्रोथ वाला देश बन गया है। 

80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे रही मोदी सरकार

शाह ने पिछले 10 साल में गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की गई अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार देशभर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मुहैया करा रही है, 5 करोड़ लोगों को मुफ्त आवास दिया गया है, 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, 11 करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन और 15 करोड़ लोगों को पीने का पानी दिया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि भारत 50 करोड़ लोगों का मार्केट था। बाकी 80 करोड़ लोग अपनी रोजी-रोटी कमाने में व्यस्त थे और उनके पास खरीदने की शक्ति नहीं थी। 

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर उनकी ये समस्या भी खत्म कर दीं और भारत अब 130 करोड़ लोगों का बाजार है। शाह ने कहा कि अगले 25 साल में भारत मैन्यूफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिक व्हीकल, डिजिटल इकोनॉमी जैसे सभी सेक्टरों में ग्लोबल लीडर होगा और मोदी सरकार इस दिशा में ईमानदारी से काम कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement