नई दिल्ली: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। रेलवे ने शनिवार से अगले तीन दिनों में सभी जोनों में 89 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इससे अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए यात्रियों को एक बेहतर विकल्प मिलेगा और उनकी यात्रा सुविधाजनक हो सकेगी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल इंडिगो के द्वारा बड़ी संख्या में उड़ाने रद्द की गई हैं। इस वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे द्वारा 89 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा करना यात्रियों के लिए राहत देने वाली खबर है।
रेलवे ने शनिवार से अगले तीन दिनों में सभी ज़ोनों में 89 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। रेल मंत्रालय की इस पहल के तहत नई दिल्ली,चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु, पटना और हावड़ा जैसे प्रमुख शहरों में ट्रेन यातायात की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद, 100 से ज़्यादा फेरे लगाने वाली इन ट्रेनों की व्यवस्था कम से कम समय में की गई है।
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक का सामने आया बयान
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, "यातायात की स्थिति के आधार पर विशेष ट्रेनों की संख्या और उनके फेरे और बढ़ सकते हैं।"
दिलीप कुमार ने कहा, "सभी जोनों को उड़ान रद्द होने के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए रोलिंग स्टॉक और मानव शक्ति सहित सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने के लिए कहा गया है।"
इंडिगो संकट से टिकटें हुई महंगी
इंडिगो संकट ने देशभर के एयरपोर्ट्स को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस वजह से फ्लाइट्स की टिकट महंगी हो गई हैं और कीमतें आसमान छू रही हैं। इससे आम यात्रियों के लिए मुश्किल पैदा हो गई है क्योंकि कम दूरी के लिए उन्हें ज्यादा किराया भरना पड़ रहा है। (इनपुट: PTI)






































