Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिर्फ 1,899 रुपये में हवाई सफर करा रही टाटा ग्रुप की यह एयरलाइन, 12 जनवरी तक सस्ता टिकट बुक करने का मौका

सिर्फ 1,899 रुपये में हवाई सफर करा रही टाटा ग्रुप की यह एयरलाइन, 12 जनवरी तक सस्ता टिकट बुक करने का मौका

इस सेल में 23 जनवरी, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक की जा सकती है। देश के अंदर विस्तारा से यात्रा करने पर एक तरफ की टिकट की कीमत मात्र 1,899 रुपये से शुरू हो रही है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: January 09, 2023 12:47 IST
विस्तारा - India TV Paisa
Photo:PTI विस्तारा

एक बार फिर आपके पास सस्ते में हवाई सफर करने का मौका है। दरअसल, टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) आपको सिर्फ 1,899 रुपये में देश के अंदर हवाई सफर करने का मौका दे रही है। विमाननन कंपनी विस्तारा अपनी 8वीं वर्षगांठ पर सस्ते टिकट का सेल ले कर आई है। कंपनी ने इसकी घोषणा अपनी अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से की है। दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी तक टिकट बुक​ करने पर घरेलू और इंटरनेशनल टिकट पर बड़ी छूट दे रही है। वहीं, एडवांस सीट सेलेक्शन और एक्सेस बैगेज पर 23 फीसदी की छूट भी दी जा रही है। 

23 जनवरी से 30 सितंबा तक कर सकते हैं यात्रा 

इस सेल में 23 जनवरी, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक की जा सकती है। देश के अंदर विस्तारा से यात्रा करने पर एक तरफ की टिकट की कीमत मात्र 1,899 रुपये से शुरू हो रही है। वहीं, इंटरनेशनल रिटर्न टिकट की कीमत 13,299 रुपये से शुरू हो रही है। इतना ही नहीं कंपनी एडवांस सीट सेलेक्शन और एक्सेस बैगेज पर 23 फीसदी छूट भी दे रही है। 

ऑफर की अधिक जानकारी इस लिंक के जरिये चेक करें: https://bit.ly/3IFmP90 

ईयर एंडर सेल लेकर आई थी 

इससे पहले विस्तार ईयर एंडर सेल लेकर आई थी। यह सेल 29 दिसंबर तक चली थी। उसमें 10 जनवरी, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट पर छूट दी गई थी। आपको बता दें कि विस्तारा एयरलाइन टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का जॉइंट वेंचर है। भारत में सबसे पहले विस्तारा एयरलाइन ने जनवरी 2015 में पहली उड़ान भरी थी। विस्तारा एयरलाइंस में टाटा ग्रुप की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस के पास है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement