Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली, प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली, प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

PM Surya ghar: muft bijli yojana : पीएम मोदी ने मंगलवार को पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना लॉन्च करने की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा।

Pawan Jayaswal Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: February 13, 2024 19:40 IST
पीएम मोदी- India TV Paisa
Photo:FILE पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज मंगलवार को एक नई स्कीम का ऐलान किया है। इस स्कीम का नाम पीएम सूर्य घर (PM Surya Ghar) है। पीएम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'टिकाऊ विकास की दिशा में और लोगों की भलाई के लिए हम पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना लॉन्च कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। इस स्कीम से 1 लाख घरों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ रोशन किया जाएगा।'

रूफटॉप सोलर स्कीम

पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना असल में रूफटॉप सोलर स्कीम है। रुफटॉप सोलर स्कीम की घोषणा 2024-25 के बजट में हुई थी। इसका उद्देश्य देश के 1 करोड़ घरों तक हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पहुंचाना है। पीएम ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना में सरकार लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी डालेगी। साथ ही रियायती दरों पर बैंक लोन भी दिया जाएगा। पीएम ने अपनी ट्विटर पोस्ट में बताया कि इसके लिए राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा। इस पोर्टल में सभी सुविधाओं को इंटीग्रेट किया जाएगा। इस पोर्टल से यूजर्स कई तरह की सुविधाएं पा सकेंगे।

pmsuryagarh.gov.in पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

पीएम सूर्य घर स्कीम का उद्देश्य बिजली का बिल कम करना, लोगों की इनकम बढ़ाना और नए जॉब्स पैदा करना भी है। पीएम मोदी ने कहा, 'इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।' पीएम ने आगे कहा, 'आइए सौर ऊर्जा और निरंतर प्रगति को बढ़ावा दें। मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन करके पीएम - सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।'

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement