Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्च हुआ Apple iPhone 13, नये iPad और Watch Series 7 भी पेश

लॉन्च हुआ Apple iPhone 13, नये iPad और Watch Series 7 भी पेश

Apple कंपनी ने एक शानदार इवेंट में Apple iPhone 13, नया iPad, iPad Mini और Apple Watch 7 लॉन्च की

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 15, 2021 0:46 IST
लॉन्च हुआ Apple iPhone 13- India TV Paisa
Photo:APPLE

लॉन्च हुआ Apple iPhone 13

नई दिल्ली। Apple ने आज अपना iPhone 13 पेश कर दिया है। एक ऑनलाइन इवेंट में कंपनी ने iPhone 13 सीरीज जिसमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 pro, 13 pro max शामिल हैं, लॉन्च किया। इसके साथ ही iPad, iPad Mini,  Watch Series 7 भी लॉन्च हुई।      

iPhone 13 और 13 Mini लॉन्च

इस सीरीज को दो साइज में पेश किया जाएगा जिसमें iPhone 13 और iPhone 13 Mini शामिल होगा। इनमें OLED डिस्प्ले और सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया जाएगा। ये दोनों फोन्स ए15 बायोनिक चिप के साथ आएंगे। iPhone 13 में फोन में पावरफुल कैमरा सेटअप है, जो हर स्थिति में बेहतरीन फोटो खींचने में सक्षम है। इसमें ऑटोमैटिक फोकस चेंज की सुविधा मिलती है। यह सीरीज 5G आधारित है। फोन में 12एमपी कैमरा है। iPhone 13 सीरीज 799 डॉलर से और iPhone 13 Mini सीरीज 699 डॉलर से शुरू होगी। इसके साथ ही iPhone 13 pro 999 डॉलर और 13 pro max 1099 डॉलर से शुरू होगा।  

Apple ने लॉन्च किया नया iPad और iPad Mini

एप्पल ने आज नये आईपैड का लॉन्च किया है। इसमें 122 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ एक 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट कैमरा एक नए सेंटर-स्टेज फीचर के साथ साथ आता है. Apple का कहना है कि इसे बेहतरीन अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह फर्स्ट जेनरेशन के पेंसिल का सपोर्ट करेगा। नये आईपैड की कीमत 329 डॉलर यानि करीब 25 हजार रुपये रखी गयी है। वहीं कंपनी ने एप्पल आईपैड मिनी भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 499 डॉलर यानि करीब 37 हजार रुपये है।  iPad Mini में 8.3 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो टॉप पार्ट में टच आईडी बटन के साथ आती है. इसके CPU Performance की बात करें, तो उसमें 40% का सुधार आया है. यह A13 Bionic chipset पर रन करता है. यह 5G कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है. 

नई Apple Watch लॉन्च
Apple Watch 7 Series को भी लॉन्च कर दिया गया है। वॉच ओएस8 पर काम करेगी। सीरीज 7 का स्क्रीन एरिया सीरीज 6 से 20% से ज्यादा है और नई वॉच सीरीज 6 से काफी पतला है। Watch Series 7 में इंडस्ट्री फर्स्ट डिस्प्ले है, जो 70% ज्यादा ब्राइट है। पिछले मॉडल की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा टेक्स्ट देखे जा सकेंगे। यूजर की सुविधा के लिए नए वॉच फेस को खासतौर से डिजाइन किया गया है कंपनी का दावा है कि दुनिया की सबसे मजबूत ऐप्पल वॉच है। इसमें 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। ये 33% तेजी से चार्ज होती है। 0-80 फीसदी चार्ज होने में लगभर 40 मिनट का समय लगता है। इसमें ढेर सारे नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। Apple Series 7 की कीमत 399 डॉलर होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement