Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Apple Iphone September Event 2018: जानें कब, कहां और कैसे देखें एप्पल iPhone, iPad इवेंट के लॉन्च का लाइव प्रसारण

Apple Iphone September Event 2018: जानें कब, कहांऔर कैसे देखें एप्पल iPhone, iPad इवेंट के लॉन्च का लाइव प्रसारण

Apple Iphone September Event 2018: जानें कब, कहां और कैसे देखें iPhone, iPad इवेंट के लॉन्च का लाइव प्रसारण देख सकते हैं लाइव प्रसारण and Get the Latest Updates Apple Iphone Event Date, India Time, Venue and More

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : September 12, 2018 21:03 IST
जानें कब, कहांऔर कैसे...- India TV Paisa

जानें कब, कहांऔर कैसे देखें एप्पल  iPhone, iPad इवेंट के लॉन्च का लाइव प्रसारण

नई दिल्‍ली। सितंबर शुरू होते ही प्रत्‍येक गैजेट प्रेमी को एप्‍पल ईवेंट का इंतजार रहता है। हर साल की तरह इस साल भी एप्‍पल अपने कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद एप्पल पार्क कैंपस में एप्‍पल ईवेंट आयोजित करने जा रहा है। भारतीय समय के अनुसार, रात 10.30 बजे एप्‍पल ईवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी कौन-कौन से नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करेगी इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी संभावना है कि इवेंट के दौरान कंपनी आईफोन के तीन नए मॉडल को पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी आईफोन एक्‍स का एडवांस वर्जन आईफोन एक्‍सएस, एक्‍स प्‍लस के साथ आईफोन का किफायती वर्जन भी लॉन्‍च कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक आईफोन एक्सएस में 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं एक्‍स प्‍लस में 6.5 इंच का OLED पैनल मिल सकता है। एप्पल का तीसरा मॉडल किफायती हैंडसेट होगा इसमें आपको 6.1 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिल सकती है। नए आईफोन में भी आईफोन एक्‍स की तरह नॉच और एज-टू-एज डिस्प्ले मिल सकता है। खास बात यह है कि एप्‍पल इस बार डुअल सिम वाला फोन भी लॉन्‍च कर सकती है।

पहली बार डुअल सिम के साथ आ सकता है आईफोन​

एप्पल अपने इतिहास में पहली बार दो सिम स्लॉट के साथ नया आईफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मेगा इवेंट में एप्पल कई गैजेट्स लॉन्च करेगी। लेकिन, इन सबमें सबसे खास होगा डुअल सिम स्लॉट वाला आईफोन। जर्मनी की एक वेबसाइट ने एप्पल के नए आईफोन की कीमत और तस्वीरें भी लीक की थी।

कहां देख सकते हैं इवेंट का लाइव प्रसारण?

एप्पल के सबसे बड़े इवेंट को आप लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको iOS10 के जरिए एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां एप्पल इवेंट के ऑप्शन में इवेंट का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। इसके अलावा एप्पल मैक के यूजर्स को लाइव देखने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम 10.2 या फिर इससे ज्यादा के वर्जन का इस्तेमाल करना होगा। विंडोज पर भी इस इवेंट को देखा जा सकता है। इसके लिए विंडोज 10 और 7 के यूजर्स सर्च इंजन पर इस इवेंट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

Latest Business News

Apple Event Live:

Auto Refresh
Refresh
  • 12:15 AM (IST)

    आईओएस 12 अगले हफ्ते से जारी किया जाएगा। 

  • 12:14 AM (IST)

    यह भी 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के तीन स्‍टोरेज वैरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। 

  • 12:13 AM (IST)

    iPhone XS Max की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होगी। 

  • 12:13 AM (IST)

    iPhone XS को 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के तीन स्‍टोरेज वैरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। 

  • 12:12 AM (IST)

    iPhone XS की कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी। 

  • 12:11 AM (IST)

    फोन की बिक्री 26 अक्‍टूबर से शुरू होगी। 

  • 12:11 AM (IST)

    iPhone XR की कीमत 749 डॉलर से शुरू होगी। 

  • 12:10 AM (IST)

    आईफोन एक्‍स आर 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के तीन स्‍टोरेज वेरिएंट में आएगा। 

  • 12:04 AM (IST)

    इसकी बैटरी लाइफ आईफोन 8 प्‍लस से 90 मिनट ज्‍यादा है। 

  • 12:03 AM (IST)

    फोन में 12 एमपी का सिंगल रियर कैमरा है। 

  • 12:02 AM (IST)

    इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1792 x 828 पिक्‍सल का है। 

  • 12:01 AM (IST)

    इसमें 6.1 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है। 

  • 12:00 AM (IST)

    इसमें नॉच डिस्‍प्‍ले और फेस आईडी दिया गया है। 

  • 12:00 AM (IST)

    आईफोन एक्‍स आर को लिक्‍विड रेटिना डिस्‍प्‍ले के साथ पेश किया गया है। 

  • 11:59 PM (IST)

    इसे व्‍हाइट, ब्‍लैक, कोरल, ब्‍लू और यलो कलर में पेश किया गया है। 

  • 11:58 PM (IST)

    यह फोन 7000 सीरीज़ अल्‍युमिनियम से तैयार है। 

  • 11:57 PM (IST)

    एप्‍पल ने iPhone X R लॉन्‍च किया। 

  • 11:56 PM (IST)

    एप्‍पल ने एक और आईफोन लॉन्‍च किया। 

  • 11:53 PM (IST)

    esim

    esim

  • 11:51 PM (IST)

    भारत में वोडाफोन, जियो, एयरटेल ई सिम की सुविधा प्रदान करेंगे। 

  • 11:50 PM (IST)

    एप्‍पल ने दुनिया की पहली ई सिम तकनीक पेश की है। 

  • 11:49 PM (IST)

    पहली बार आईफोन डुअल सिम तकनीक के साथ आया है। 

  • 11:48 PM (IST)

    आईफोन एक्‍स एस मैक्‍स की बैटरी आईफोन एक्‍स से 90% ज्‍यादा पावरफुल है। 

  • 11:47 PM (IST)

    आईफोन एक्‍स एस की बैटरी आईफोन एक्‍स के मुकाबले 30% ज्‍यादा चलती है। 

  • 11:45 PM (IST)

    आईफोन एक्‍स एस स्‍टीरियो साउंड रिकॉर्ड कर सकता है। 

  • 11:44 PM (IST)

    कंपनी के मुताबिक iPhone Xs का कैमरा दुनिया के किसी भी फोन से बेहतर है। 

  • 11:42 PM (IST)

    आईफोन एक्‍स एस में डुअल रियर कैमरा है। इसमें एक 12 मेगापिक्‍सल का वाइड एंगल लैंस और 12 मेगापिक्‍सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। 

  • 11:34 PM (IST)

    A12 चिप A11 से कहीं ज्‍यादा तेज है। 

  • 11:33 PM (IST)

    दुनिया की सबसे एडवांस चिप में 6.9 बिलियन ट्रांजिस्‍टर हैं। 

  • 11:31 PM (IST)

    एप्‍पल ने नया प्रोसेसर ए12 बायोनिक चिप लॉन्‍च किया है। 

  • 11:28 PM (IST)

    इसे आईपी 68 वाटर रजिस्‍टेंट सर्टिफिकेट मिला है। यह धूल और पानी से सुरक्षित है। 

  • 11:27 PM (IST)

    नया आईफोन स्‍पेस ग्रे, सिल्‍वर और गोल्‍ड कलर में आएगा। 

  • 11:26 PM (IST)

    नया आईफोन 512 जीबी की इनबिल्‍ट स्‍टोरेज से लैस है। 

  • 11:25 PM (IST)

    आईफोन एक्‍स एस मैक्‍स में 6.5 इंच की ओलेड स्‍क्रीन दी गई है। 

  • 11:25 PM (IST)

    आईफोन एक्‍स एस में 5.8 इंच की ओलेड स्‍क्रीन दी गई है। 

  • 11:24 PM (IST)

    नया फोन सर्जिकल ग्रेड स्‍टेनलेस स्‍टील से बना है। 

  • 11:18 PM (IST)

    टिम कुक ने लॉन्‍च किया आईफोन एक्‍स एस 

  • 11:16 PM (IST)

    98 प्रतिशत ग्राहक आईफोन एक्‍स की पर्फोर्मेंस से खुश हैं। 

  • 11:15 PM (IST)

    टिम कुक ने कहा आईफोन एक्‍स ने स्‍मार्टफोन का भविष्‍य दिखाया है।

  • 11:14 PM (IST)

    जीपीएस के साथ सीरीज़ 4 की कीमत 399 डॉलर और सेल्‍युलर के साथ सीरीज 4 एप्‍पल वॉच की कीमत 499 डॉलर है। 

  • 11:10 PM (IST)

    एप्‍पल वॉच सीरीज़ 4 की कीमत 399 डॉलर से शुरू है।

  • 11:01 PM (IST)

    इसमें दमदार बैटरी दी है, यूजर 18 घंटे लगातार इसका उपयोग कर सकता है। 

  • 11:01 PM (IST)

    इसमें दमदार बैटरी दी है, यूजर 18 घंटे लगातार इसका उपयोग कर सकता है। 

  • 11:00 PM (IST)

    नई वॉच में ईसीजी तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। जिसकी मदद से यूजर की हार्टबीट रिकॉर्ड की जाएगी। 

  • 10:58 PM (IST)

    एप्‍पल वॉच में फॉल डिटेक्‍शन तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। जिसकी मदद से यूजर के गिरने की सूचना मिल जाएगी। 

  • 10:57 PM (IST)

    एप्‍पल वॉच सीरीज़ 4 में डुअल कोर एस4 प्रोसेसर दिया गया है। 

  • 10:56 PM (IST)

    नई एप्‍पल वॉच में नया यूजर इंटरफेस दिया गया है। 

  • 10:54 PM (IST)

    एप्‍पल ने लॉन्‍च की सीरीज़ 4, इसका आकार पिछले मॉडल से 30 गुना बड़ा है। 

  • 10:53 PM (IST)

    टिम कुक ने जेफ को एप्‍पल वॉच शोकेस करने के लिए स्‍टेज पर बुलाया।

  • 9:21 PM (IST)

    एप्‍पल ईवेंट से कुछ घंटे पहले ही एक लीक सामने आया है जिसमेें पता चला है कि  नए आईफोन का नाम iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone Xr होगा। 

  • 9:06 PM (IST)
  • 9:03 PM (IST)

    कैलीफोर्निया के क्‍यूपरटीनो में स्थित स्‍टीव जॉब्‍स थिएटर में कुछ ही देर में शुरू होगा एप्‍पल ईवेंट 

  • 7:30 PM (IST)

    एप्पल आईफोन लॉन्च इवेंट 2018, लाइव ब्लॉग एप्पल, आईफोन प्रेस कांफ्रेंस, लॉन्च, गाइड, तारीख, एप्पल डॉट कॉप पर भारत में लाइव अपडेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement