Apple Iphone September Event 2018: जानें कब, कहां और कैसे देखें एप्पल iPhone, iPad इवेंट के लॉन्च का लाइव प्रसारण
Apple Iphone September Event 2018: जानें कब, कहांऔर कैसे देखें एप्पल iPhone, iPad इवेंट के लॉन्च का लाइव प्रसारण
Apple Iphone September Event 2018: जानें कब, कहां और कैसे देखें iPhone, iPad इवेंट के लॉन्च का लाइव प्रसारण देख सकते हैं लाइव प्रसारण and Get the Latest Updates Apple Iphone Event Date, India Time, Venue and More
Written by: India TV Paisa Desk Published : Sep 12, 2018 02:15 pm IST, Updated : Sep 12, 2018 09:03 pm IST
जानें कब, कहांऔर कैसे देखें एप्पल iPhone, iPad इवेंट के लॉन्च का लाइव प्रसारण
नई दिल्ली। सितंबर शुरू होते ही प्रत्येक गैजेट प्रेमी को एप्पल ईवेंट का इंतजार रहता है। हर साल की तरह इस साल भी एप्पल अपने कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद एप्पल पार्क कैंपस में एप्पल ईवेंट आयोजित करने जा रहा है। भारतीय समय के अनुसार, रात 10.30 बजे एप्पल ईवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी कौन-कौन से नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी संभावना है कि इवेंट के दौरान कंपनी आईफोन के तीन नए मॉडल को पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी आईफोन एक्स का एडवांस वर्जन आईफोन एक्सएस, एक्स प्लस के साथ आईफोन का किफायती वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक आईफोन एक्सएस में 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं एक्स प्लस में 6.5 इंच का OLED पैनल मिल सकता है। एप्पल का तीसरा मॉडल किफायती हैंडसेट होगा इसमें आपको 6.1 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिल सकती है। नए आईफोन में भी आईफोन एक्स की तरह नॉच और एज-टू-एज डिस्प्ले मिल सकता है। खास बात यह है कि एप्पल इस बार डुअल सिम वाला फोन भी लॉन्च कर सकती है।
पहली बार डुअल सिम के साथ आ सकता है आईफोन
एप्पल अपने इतिहास में पहली बार दो सिम स्लॉट के साथ नया आईफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मेगा इवेंट में एप्पल कई गैजेट्स लॉन्च करेगी। लेकिन, इन सबमें सबसे खास होगा डुअल सिम स्लॉट वाला आईफोन। जर्मनी की एक वेबसाइट ने एप्पल के नए आईफोन की कीमत और तस्वीरें भी लीक की थी।
कहां देख सकते हैं इवेंट का लाइव प्रसारण?
एप्पल के सबसे बड़े इवेंट को आप लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको iOS10 के जरिए एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां एप्पल इवेंट के ऑप्शन में इवेंट का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। इसके अलावा एप्पल मैक के यूजर्स को लाइव देखने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम 10.2 या फिर इससे ज्यादा के वर्जन का इस्तेमाल करना होगा। विंडोज पर भी इस इवेंट को देखा जा सकता है। इसके लिए विंडोज 10 और 7 के यूजर्स सर्च इंजन पर इस इवेंट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन