Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

ट्रंप ने चीन से सभी तरह के आयात पर टैरिफ लगाने की धमकी दी

वहीं अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 200 अरब डॉलर मूल्य के चीन निर्मित उत्पादों पर शुल्क लगाने से एप्पल वॉच, एयरपॉड हेडफोन, होमपॉड स्मार्ट स्पीकर, मैक्स और कंप्यूटर पार्ट्स और महंगे हो जाएंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 08, 2018 14:27 IST
ट्रंप ने चीन से सभी तरह के आयात पर टैरिफ लगाने की धमकी दी- India TV Hindi
ट्रंप ने चीन से सभी तरह के आयात पर टैरिफ लगाने की धमकी दी

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से सभी वस्तुओं के आयात पर टैरिफ लगाने की शुक्रवार को धमकी दी। इससे बीजिंग के साथ वाशिंगटन के व्यापारिक रिश्तों में पहले से चली आ रही तल्खी और बढ़ गयी है। ट्रंप ने कहा कि पहले से 50 अरब डॉलर के वस्तुओं पर दंडात्मक शुल्क लागू है और 200 अरब डॉलर का शुल्क लगाने पर विचार किया जा रहा है तथा ‘‘इसे जल्द ही लागू किया जा सकता है।’’

ट्रंप ने कहा कि वह चीन के खिलाफ सख्त हैं क्योंकि उन्हें होना ही होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'जिस 200 अरब डॉलर की बात हो रही है, वह जल्द ही लागू हो जाएगी। यह इस पर निर्भर करेगा कि उनके साथ क्या होता है। एक हद तक यह चीन के ऊपर निर्भर है।'

उन्होंने आगे कहा, 'और यह कहना मुझे पसंद तो नहीं है लेकिन अगर मैं चाहूं तो इसके अतिरिक्त 267 अरब डॉलर के सामानों पर भी जल्द शुल्क लग सकते हैं। इससे समीकरण पूरी तरह बदल जाएंगे।'

वहीं अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 200 अरब डॉलर मूल्य के चीन निर्मित उत्पादों पर शुल्क लगाने से एप्पल वॉच, एयरपॉड हेडफोन, होमपॉड स्मार्ट स्पीकर, मैक्स और कंप्यूटर पार्ट्स और महंगे हो जाएंगे।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को शुक्रवार को लिखे पत्र में एप्पल ने कहा कि उनके कुछ लोकप्रिय उत्पादों पर आयात शुल्क में 25 फीसदी की वृद्धि होगी। इसके अलावा अन्य उत्पादों में मैजिक माउस, मैजिक ट्रैकपैड, एप्पल पेंसिल, एप्पल अडैप्टर, चार्जर, केबल्स और कॉर्ड्स हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement