Tuesday, April 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Asus ने पेश किया बजट 4जी स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 5.0

Asus ने पेश किया बजट 4जी स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 5.0

Asus launches budget 4G smartphone for the consumers name ZenPhone Go 5.0. It priced at 7,999 rupees. It can bought from website like Amazon and Snapdeal.

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: April 04, 2016 14:05 IST
Asus ने पेश किया बजट 4जी स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 5.0, कीमत 7,999 रुपए- India TV Paisa
Asus ने पेश किया बजट 4जी स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 5.0, कीमत 7,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारत में 4जी स्‍मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए चाइनीज कंपनी Asus ने अपना नया स्मार्टफोन जेनफोन गो 5.0 एलटीई (टी500) लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी पिछले साल इस फोन को लॉन्‍च कर चुकी है। नया वैरिएंट जेनफोन गो का एलटीई वर्जन है। जेनफोन गो 5.0 एलटीई की कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। 5 इंच स्‍क्रीन वाले इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और स्नैपडील से खरीदा जा सकता है। इस फोन का रफ्तार देने के लिए कंपनी ने 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल मैमोरी का कॉम्‍बिनेशन दिया है।

आसुस जेनफोन गो 5.0 की स्पेसिफिकेशन्स

आसुस जेनफोन गो 5.0 एलटीई में 5 इंच का IPS डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर क्वालकॉम MSM 8916 प्रोसेसर है। इसमें 2 GB RAM है। आसुस जेनफोन गो 5.0 एलटीई में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले यूजर्स के लिए 5 जीबी की फ्री लाइफटाइम आसुस वेबस्टोरेज भी ऑफर कर रहा है।

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन

4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES

Intex-Aqua-WingIndiaTV Paisa

lenovo-a-2010IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-4G-SmartIndiaTV Paisa

PHICOMM-Energy-653IndiaTV Paisa

ZTE-blade-QluxIndiaTV Paisa

8 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा  

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम सपोर्ट वाले  आसुस ज़ेनफोन गो 5.0 एलटीई में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स मौजूद हैं। आसुस जेनफोन गो 5.0 एलटीई में एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 2500 mAh पावर की बैटरी है। यह स्मार्टफोन चारकोल ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत में मौजूद Mi के 6 दमदार स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- ये हैं 2016 के बेस्‍ट टैबलेट्स, जानिए क्‍या हैं इनके शानदार फीचर्स और कैसी है परफॉर्मेंस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement