Tuesday, May 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किए सस्ते Smart TV, ये है कीमत

Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किए सस्ते Smart TV, ये है कीमत

Blaupunkt के इन नए टीवी का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला शाओमी, वीयू, रियलमी, टीसीएल और सैमसंग से होगा।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 12, 2021 15:09 IST
Blaupunkt ने भारत में लॉन्च...- India TV Paisa
Photo:BLAUPUNKT

Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किए सस्ते Smart TV

म्यूजिक सिस्टम के क्षेत्र में प्रचलित कंपनी Blaupunkt ने अपनी CyberSound Series के तहत भारत में स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। नई टीवी सीरीज में कंपनी ने 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के साइज में चार मॉडल लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। ये टीवी HD से Ultra-HD तक के रिजोल्यूशन के विकल्प दिए गए हैं। Blaupunkt के इन टीवी की सबसे बड़ी खूबी इसकी आवाज है। कंपनी के अनुसार इन स्मार्टटीवी में दर्शक बेहतर और तेज साउंड का आनंद उठा सकते हैं। 

Blaupunkt CyberSound के स्मार्टटीवी में Android TV का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने टीवी की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। यह टीवी 10 जुलाई से Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है। Blaupunkt के टीवी की कीमत की बात करें तो 32 इंच के HD रिजोल्यूशन वाला टीवी 14,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 42 इंच वाला फुल एचडी टीवी 21,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं 43 इंच वाले अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है। सबसे बड़ा टीवी 55 इंच आकार का है। अल्ट्रा एचडी रिजोल्यूशन वाले टीवी की कीमत 40,999 रुपये से शुरू है। 

Blaupunkt के इन नए टीवी का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला शाओमी, वीयू, रियलमी, टीसीएल और सैमसंग से होगा। लेकिन साउंड के मामले में यह दूसरी कंपनियों से कहीं आगे दिखाई देता है। 32 इंच और 42 इंच के टेलीविजन में 40W का रेटेड साउंड आउटपुट है। 43-इंच मॉडल में 50W का साउंड आउटपुट है जबकि 55-इंच मॉडल में 60W का साउंड आउटपुट है। अल्ट्रा-एचडी वेरिएंट में डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड और डॉल्बी एमएस12 तकनीक का भी सपोर्ट दिया गया है।

एंड्रॉयड टीवी के साथ टीवी में बिल्ट-इन गूगल क्रोमकास्ट और वॉयस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट भी दिया गया है। रैम और इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर अलग अलग दी गई है। जिसमें फ्लैगशिप 55-इंच मॉडल के साथ 2GB रैम और ऐप्स और ऐप डेटा के लिए 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement