Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iPhone 12 की कीमत सुनकर खुश हो जाएंगे आप, लॉन्‍च से पहले लीक हुई जानकारी!

iPhone 12 की कीमत सुनकर खुश हो जाएंगे आप, लॉन्‍च से पहले लीक हुई जानकारी!

Apple iPhone 12 Launch Event से पहले ही एक चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर iPhone 12 सीरीज़ की क़ीमतें, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के लीक होने का दावा किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 12, 2020 11:29 IST
iPhone 12 price and Specifications leaked before apple launch event- India TV Paisa
Photo:TWITTER

iPhone 12 price and Specifications leaked before apple launch event

iPhone 12: 13 अक्टूबर यानि कल iPhone 12 सीरीज लॉन्च होगी। हर बार की तरह इस बार भी Apple Launch Event होगा, इसी में iPhone 12 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, Apple iPhone 12 Launch Event से पहले ही एक चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर iPhone 12 सीरीज़ की क़ीमतें, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के लीक होने का दावा किया गया है।

iPhone 12 Mini कैसा होगा?

Weibo पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि इस बार iPhone 12 सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च होंगे। दावा किया गया है कि इस बार iPhone 12 Mini भी लॉन्च हो सकता है। दावे के अनुसार, iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की OLED डिस्प्ले होगी। फोन के ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, रेड और ब्लू कुल पाँच कलर वेरिएंट्स होंगे। वहीं, 64GB, 128GB और 256G स्टोरेज वेरिएंट होंगे। इसका प्रोसेसर iPhone 12 सीरीज़ के बाकि फोन वाला ही होगा।

iPhone 12 Pro स्पेसिफिकेशन्स!

पोस्ट में किए गए दावे के अनुसार, iPhone 12 Pro में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है। चार रियर कैमरे हो सकते हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा, टेलीफ़ोटो लेंस, अल्ट्रा वाइड और ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा का कॉम्बिनेशन होगा। फोन में LiDAR सेंसर हो सकता है। यह ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड ऐप्स और सर्विस के लिए होता है। iPhone 12 Pro में 64GB स्टोरेज वेरिएंट नहीं होगा। यह 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा।

iPhone 12 स्पेसिफिकेशन्स!

दावे के अनुसार, iPhone 12 में iPhone 12 Mini जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स हो सकते हैं। इनमें सिर्फ स्क्रीन का फर्क हो सकता है। iPhone 12 में 6.1 इंच की डिस्प्ले हो सकता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि, इसका डिजाइन सीरीज के बाकि फोन से मिलता जुलता ही होगा। दावा किया गया है कि iPhone 12 सीरीज के डिजाइन में काफी बड़े बदलाव देखने को नहीं मिल सकते हैं।

iPhone 12 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स!

दावे के अनुसार, iPhone 12 Pro Max इस सीरीज का सबसे महंगा iPhone होगा। यह सबसे बड़ा भी होगा। इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। हालांकि, इसका कैमरा सेटअप iPhone 12 Pro जैसा ही होगा यानि इसमें भी चार कैमरे होंगे। इसके साथ 15W फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। हालांकि, इसके साथ इयरफोन्स और चार्जर नहीं दिया जा सकता है।

iPhone 12 की क़ीमतें?

दावे के अनुसार, iPhone 12 सीरीज़ की सबसे कम क़ीमत iPhone 12 Mini की होगी, जो 699 डॉलर (लगभग 51,077 रुपये) से शुरू हो सकती है। वहीं, iPhone 12 की शुरुआती क़ीमत 799 डॉलर (लगभग 58,384 रुपये) हो सकती है। इसके अलावा iPhone 12 Pro की शुरुआती क़ीमत 999 डॉलर (लगभग 73,022 रुपये) और iPhone 12 Pro Max की शुरुआती क़ीमत 1,099 डॉलर (लगभग 80,331 रुपये) हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement