Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iQOO Z3 5G 120हट्र्ज डिस्प्ले के साथ, स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट भारत में हुआ लॉन्च

iQOO Z3 5G 120हट्र्ज डिस्प्ले के साथ, स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट भारत में हुआ लॉन्च

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16एमपी का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, हेडफोन जैक और टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 27, 2021 23:08 IST
iQOO Z3 5G 120हट्र्ज डिस्प्ले के साथ, स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट भारत में हुआ लॉन्च- India TV Paisa
Photo:IQOO

iQOO Z3 5G 120हट्र्ज डिस्प्ले के साथ, स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट भारत में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यू ने भारत में अपना लेटेस्ट-सीरीज का स्मार्टफोन जेड5 5जी लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन 120हट्र्ज एलसीडी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम, स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट और 44वॉट फास्ट-चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है। आईक्यू जेड5 की कीमत 8जीबी प्लस 128जीबी वर्जन के लिए 23,990 रुपये से शुरू होती है। उच्चतर 12जीबी प्लस 256जीबी संस्करण 26,990 रुपये में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन आईक्यूज की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन पर 3 अक्टूबर से अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत में उपलब्ध होगा।

विनिर्देशों के संदर्भ में, आईक्यू जेड5 5जी में फुल-एचडी प्लस (1,080 एक्स 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच की बड़ी एलसीडी स्क्रीन, 20: 9 पहलू अनुपात, 120 हट्र्ज तक रेफ्रेश रेट और एचडीआर का सपोर्ट है। हुड के तहत, स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी एसओसी द्वारा संचालित है जिसमें एड्रेनो 642एल जीपीयू, 12जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 256जीबी स्टोरेज है।

स्मार्टफोन डुअल-सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड 11-आधारित ओरिजिन ओएस 1.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। आईक्यू5 5जी ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल को स्पोर्ट करता है जिसमें 64एमपी प्राइमरी सेंसर, 8एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2एमपी मैक्रो स्नैपर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16एमपी का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, हेडफोन जैक और टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement